क्रिकेट

IND vs AUS: टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे मिचेल स्टार्क

स्टार्क ने पुष्टि की है कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने बाएं हाथ की उंगली पर चोट लग गई और बाद में श्रृंखला के आखिरी मैच में चूक गए।

less than 1 minute read

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम (VCA) में खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मद्देनज़र यह सीरीज दोनों देशों के लिए बेहद अहम है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क चोट के चलते इस मैच में नहीं खेल पाएंगे।

स्टार्क ने पुष्टि की है कि वह भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह उंगली की चोट से जूझ रहे हैं। स्टार्क को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अपने बाएं हाथ की उंगली पर चोट लग गई और बाद में श्रृंखला के आखिरी मैच में चूक गए।

स्टार्क से उनकी फिटनेस के बारे में पूछा, तो तेज गेंदबाज ने कहा, मैं ठीक होने की कगार पर हूं अभी भी कुछ ह़फ्ते और फिर शायद दिल्ली में खिलाड़ियों से मिलेंगे। उम्मीद है कि पहला टेस्ट जीतकर दिल्ली पहुंचेंगे।" पहला टेस्ट नौ से 13 फरवरी तक नागपुर में और दूसरा नई दिल्ली में 17 से 21 फरवरी तक होना है।

स्टार्क के अलावा, कैमरून ग्रीन भी प्रोटियाज पर बॉक्सिंग डे टेस्ट जीत के बाद से उंगली की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि ग्रीन को श्रृंखला के शुरुआती मैच से पहले अपनी फिटनेस साबित करने का हर मौका दिया जाएगा। मैकडॉनल्ड के हवाले से कहा गया, उन्हें खारिज नहीं किया गया है। हम सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम अपने सभी खिलाड़ियों को सफलता के लिए तैयार करें और उन्हें फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिले।

Published on:
31 Jan 2023 03:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर