
Rohit Sharma, Yashasvi Jaiswal, Subman gill
India Squad For Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में खराब प्रदर्शन के चलते कई भारतीय क्रिकेटर आलोचकों के निशाने पर हैं। ऐसे में अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय टीम के चयन को लेकर चयनकर्ताओं की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। वैसे तो ज्यादातर खिलाड़ियों के नाम तय हैं, लेकिन कुछ के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति अभी भी बनी हुई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम की घोषणा होना अभी बाकी है। ऐसे में कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर अपनी-अपनी पसंदीदा टीम का चयन कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी अपनी पसंदीदा भारतीय टीम चुनी है।
मोहम्मद कैफ ने बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल को टीम में चुना है। उन्होंने ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल पर शुभमन गिल को तरजीह दी है। इतना ही उन्होंने तो इस युवा बल्लेबाज को भारतीय स्क्वाड में भी जगह नहीं दी है। वहीं नंबर-3 पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयश अय्यर को उपयुक्त पाया। उनका मानना है कि श्रेयश अय्यर स्पिन बहुत अच्छा खेलते हैं, इसलिए वह इस नंबर पर उपयुक्त है। उन्होंने टीम में ऋषभ पंत को जगह नहीं दी है। पांचवें नंबर पर उन्होंने केएल राहुल को उपयुक्त पाया है। आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 में भी केएल राहुल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी।
उन्होंने भारतीय टीम में तीन ऑलराउंडर को टीम में जगह दी है। ये हैं- रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी और हार्दिक पंड्या। स्पिनर्स के तौर पर उन्होंने कुलदीप यादव को चुना है। चोटिल होने की वजह से तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं दी गई है। वहीं, चोट से उबरकर लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है। मोहम्मद कैफ ने टीम में बैकअप के तौर पर वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप, अक्षर पटेल और संजू सैमसन को टीम में जगह दी है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मोहम्मद कैफ की पसंदीदा 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन और अक्षर पटेल।
Published on:
15 Jan 2025 04:08 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
