28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा ये दिग्गज तेज गेंदबाज, चोट के बाद IPL में बहुत मुश्किल से हुई थी वापसी

शमी के नहीं खेलने की स्थिति में, चयनकर्ता नए खिलाड़ियों को मौका देने की तैयारी में हैं। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और हरियाणा के युवा दाएं हाथ के सीमर अंशुल कांबोज को मौका मिल सकता है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

May 23, 2025

India vs England Test Series

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शामी (Photo - BCCI official Site)

Mohammed Shami, India vs England Test Series: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। जहां उन्हें पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान जल्द करेगा। इस बीच खबर आ रही है कि तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को इस दौरे से बाहर रखा जा सकता है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बोर्ड को सूचित किया है कि 34 वर्षीय शमी फिलहाल लंबे स्पेल डालने की शारीरिक स्थिति में नहीं हैं। उनके सभी पांच टेस्ट मैच खेलने की संभावना भी बेहद कम मानी जा रही है।

हालांकि शुरुआत में विचार था कि शमी को इंग्लैंड ले जाकर कुछ मैचों में खिलाया जाए, लेकिन जसप्रीत बुमराह पहले ही कह चुके हैं कि उनका शरीर 3 से ज्यादा टेस्ट मैचों का बोझ नहीं उठा सकता। ऐसे में दो सीमित फिटनेस वाले तेज़ गेंदबाज़ों को साथ ले जाना चयनकर्ताओं के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।

बोर्ड को है शमी की फिटनेस पर संशय

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "शमी भले ही आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए चार ओवर की गेंदबाज़ी कर रहे हों, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ता इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हैं कि वह टेस्ट मैचों में एक दिन में 10 या उससे ज़्यादा ओवर फेंक सकते हैं। इंग्लैंड में तेज़ गेंदबाज़ों से लंबी गेंदबाज़ी की उम्मीद की जाती है, इसलिए हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।" शमी ने आखिरी बार जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टेस्ट क्रिकेट खेला था।

अर्शदीप सिंह की खुल सकती है किस्मत

शमी के नहीं खेलने की स्थिति में, चयनकर्ता नए खिलाड़ियों को मौका देने की तैयारी में हैं। बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और हरियाणा के युवा दाएं हाथ के सीमर अंशुल कांबोज को मौका मिल सकता है। अर्शदीप को काउंटी क्रिकेट का अनुभव प्राप्त है—उन्होंने पिछले सत्र में केंट के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं, अंशुल को चयन समिति पहले ही इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल कर चुकी है।

नई कप्तानी को लेकर चर्चा जोरों पर

चयन समिति आने वाले कुछ दिनों में बैठक कर सकती है, जिसमें इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम के नए कप्तान की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। शुभमन गिल इस दौरे में भारतीय टीम की अगुवाई के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो गिल की टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर से इस संदर्भ में बातचीत भी हो चुकी है।

सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं शमी

शमी ने 2024 की शुरुआत में टखने की सर्जरी करवाई थी, जिसके चलते वह लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे। उन्होंने टी20 के माध्यम से वापसी की और बाद में चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग लिया। हालांकि, इस दौरान उन्होंने कई बड़े टूर्नामेंट मिस किए, जैसे कि पिछला टी20 वर्ल्ड कप और हाल में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी।