25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस टीम ने भारत को वर्ल्ड कप से किया था बाहर, अब उसी के खिलाफ खेलने उतरेंगे धोनी!

- धोनी ( MS Dhoni ) ने अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप ( World Cup 2019 ) सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ( New Zealand ) के खिलाफ ही खेला था

2 min read
Google source verification
dhoni.jpg

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni ) का अब मैदान पर वापसी का समय नजदीक आ रहा है। पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि धोनी को श्रीलंका ( Sri Lanka ) नहीं तो ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए जरूर टीम में चुना जा सकता है, लेकिन इन दोनों ही सीरीज के लिए धोनी का नाम टीम इंडिया में नहीं दिखा। अब माना जा रहा है कि एमएस धोनी न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में शामिल हो सकते हैं।

24 जनवरी से होगा न्यूजीलैंड दौरे का आगाज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेंद्र सिंह धोनी न्यूजीलैंड दौरे से टीम में वापसी कर सकते हैं, जहां भारतीय टीम को 5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे का आगाज 24 जनवरी से होगा।

टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगे धोनी!

आपको बता दें कि धोनी ने भी एक कार्यक्रम में ये कहा था कि मैदान पर वापसी के लिए जनवरी तक कुछ मत पूछो। अब जनवरी के आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज होने है तो ऐसे में माना जा रहा है कि टी20 और वनडे सीरीज के लिए धोनी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं।

इत्तेफाक या धोनी की सोच?

आपको बता दें कि धोनी ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है, जिसमें भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से हुआ था और न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर विश्व कप से बाहर कर दिया था। अब इसे इत्तेफाक कहें या फिर धोनी की सोच, कि जिस टीम ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप से बाहर किया था अब उसी टीम के खिलाफ मैदान पर वापसी होगी। हो सकता है कि धोनी की ये सोच हो और न्यूजीलैंड से उस हार का बदला लिया जा सके।