न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर नाथन मैकुलम की मौत हो गई है । यह खबर सोशल मीडिया पर जंगल की आग से भी तेजी से फ़ैल रही है । मैकुलम के फैंस काफी दुःखित हैं ।
नई दिल्ली । 2018 खत्म होने में अब एक महीने से भी कम दिन बचे हैं ऐसे में आज अचानक से एक खबर आई है जिसमें बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर नाथन मैकुलम की मौत हो गई है । यह खबर सोशल मीडिया पर जंगल की आग से भी तेजी से फ़ैल रही है । मैकुलम के फैंस काफी दुःखित हैं । ऐसे में नाथन मैकुलम ने सामने आ कर इन खबरों का खंडन किया है । उन्होंने ट्वीट कर कहा है की वो ज़िंदा है और स्वस्थ हैं साथ ही उन्होंने आश्चर्य भी जताया है की ऐसी खबरें आई कहां से ?
पहले भी कई सेलेब्रिटीज हुए शिकार
सोशल मीडिया पर ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब किसी सेलेब्रिटी के बारे में ऐसी कोई अफवाह उठी हो। भारत में भी कई सेलेब्रिटीज के साथ ऐसा हो चूका है । लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर नाथन मैकुलम की मौत की खबर ऐसे अचानक आने के कारण सभी को लगा यह खबर सच है ।यह अफवाह पहली बार न्यूजीलैंड क्रिकेट के फैन पेज द्वारा ही फैलाई गई थी इस वजह से भी इस खबर को सब ने बड़ी गंभीरता से लिया था ।लेकिन इस फेक न्यूज के ठीक से फैलने से पहले ही मैकुलम ने सामने आकर इस अफवाह को विराम दे दिया है ।
मैकुलम ने सामने आकर कहा ज़िंदा हूँ-
न्यूजीलैंड के धुरंधर ओपनर और पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकलम के भाई नाथन मैकुलम ने भी विश्व क्रिकेट में बड़ा नाम कमाया है । और चुकी वो आईपीएल भी खेल चुके हैं तो भारत में भी उनके फैंस की अच्छी तादाद है । 38 साल के इस क्रिकेटर की मौत की अफवाह ने फैंस को झकजोड़ कर रख दिया था लेकिन अब जब मैकुलम खुद सामने आ गए हैं तो यह अफवाह खुद बा खुद ही खत्म हो गई है ।