30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 491 रनों का टारगेट देकर जीता मैच, वनडे क्रिकेट में बना डाले यह 5 रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे मैच में 491 का टारगेट देकर मैच 346 रनों से जीत लिया है।

3 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jun 09, 2018

newzealand women's cricket

न्यूजीलैंड की टीम ने 50 ओवरों में 491 का टारगेट दे 346 रनों से जीता मैच, ध्वस्त हुए सभी ODI रिकॉर्ड

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में कब कौन सा रिकॉर्ड बन जाए कोई कह नहीं सकता? आज (शु्क्रवार) को न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड और आयरलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के पहले मैच में आज न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 490 रन बना डाले। बता दें कि यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। यह मैच न्यूजीलैंड की टीम ने 346 रनों से जीत लिया। इसके बावजूद यह सबसे बड़ी रनों की जीत नहीं है। सबसे ज्यादा रनों की जीत का रिकॉर्ड भी न्यूजीलैंड के ही नाम है। इसके साथ ही एक इनिंग में सबसे ज्यादा चौके और एक गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन लुटाने का भी रिकॉर्ड इस मैच में बना।

न्यूजीलैंड ने रिकॉर्ड रनों से जीता मैच
न्यूजीलैंड की टीम द्वारा दिए गए 491 के टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 144 रनों पर आल आउट हो गई। आयरलैंड की कप्तान लौरा डिलानी ने पारी को लम्बा खींचने का प्रयाश किया लेकिन टीम पुरे 50 ओवर नहीं टिक सकीय और मैच 346 रनों से हार गई। इतनी अंतर के हार के बाद भी यह महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की हार नहीं है। सबसे ज्यादा रनों की हार की लिस्ट निचे दी गई है। न्यूजीलैंड की गेंदबाजी में ली कैस्पेरेक ने 4 विकेट झटके, जिससे आयरलैंड की टीम लाचार हो मैच बुरी तरह से हार गई।


पुरुष से भी आगे निकली महिला टीम
यदि किसी एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बात करें तो पुरुष क्रिकेट यह रिकार्ड इंग्लैंड के नाम है। इंग्लैंड ने 30 अगस्त 2016 को पाकिस्तान के खिलाफ नॉटिंघम में तीन विकेट के नुकसान पर 444 रनों का स्कोर बनाया था। महिला क्रिकेट को हमेशा पुरुष क्रिकेट के सामने उतनी तरजीह नहीं दी जाती। ऐसे में इस रिकॉर्ड को बना कर न्यूजीलैंड महिला टीम ने अन्य सभी टीमों के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। अगर क्रिकेट जगत में देखा जाए तो यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की एक इनिंग में सर्वाधिक रन हैं।


सुजी और मैडी ग्रीन ने ज्यादा था शतक
न्यूजीलैंड ने आयरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 490 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम के लिए कप्तान सुजी बेट्स ने सबसे ज्यादा 151 रन बनाए। सुजी ने 94 गेंदों का सामना किया। इस पारी में सुजी ने 24 चौकों के अलावा दो गगनचुंबी छक्के लगाए। उनके अलावा मैडी ग्रीन ने 121 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके और एक सिक्स लगाया। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 77 गेंदें खेलीं। इन दोनों के अलावा जदेस वाकिसन ने 62 और अमेलिया केर ने 81 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। दोनों नाबाद पवेलियन लौटी।

बने यह 5 रिकॉर्ड-


1. एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्चने वाले पांच गेंदबाज(महिला)-
कारा मुरे: 119 रन, न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड(इसी मैच में)
शैजा खान: 111 रन, आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान
एल लिटिल: 92 रन, न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड(इसी मैच में)
एल मैरिट्ज: 92 रन, न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड(इसी मैच में)
जी एच लेविस: 92 रन, न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड(इसी मैच में)


2. महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत-
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 408 रनों से न्यूजीलैंड की जीत
आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- 374 रनों से ऑस्ट्रेलिया की जीत
आस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क- 363 रनों से ऑस्ट्रेलिया की जीत
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड- 346 रनों से न्यूजीलैंड की जीत(इसी मैच में)


3. महिला क्रिेकेट के टॉप पांच बड़े स्कोर-
न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड- 490-4 (यह आज बना)
न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान- 455-5
आस्ट्रेलिया बनाम डेनमार्क- 412-3
आस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान- 397-4
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान- 378-5

4. पुरुष क्रिकेट के पांच बड़े स्कोर-
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान- 444-3
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड- 443-9
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज- 439-2
दक्षिण अफ्रीका बनाम आस्ट्रेलिया- 438-9
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत- 438-4

5.न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने एक इनिंग में 64 चौके लगाए, यह वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में महिलाओं और पुरुषों दोनों में सर्वाधिक हैं।

Story Loader