scriptWTC फाइनल में जगह बनाने को बेताब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में केन की वापसी तो ये घातक पेसर करेगा डेब्‍यू | nz vs eng nathan smith to debut in nz vs eng 1st test vs england young makes way for kane williamson confirms latham | Patrika News
क्रिकेट

WTC फाइनल में जगह बनाने को बेताब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में केन की वापसी तो ये घातक पेसर करेगा डेब्‍यू

NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू करेंगे। जबकि भारत में हाल ही में वाइटवॉश के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विल यंग को केन विलियम्सन के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।

नई दिल्लीNov 27, 2024 / 12:47 pm

lokesh verma

NZ vs ENG: वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की जंग अब रोचक हो चुकी है। पाकिस्‍तान, इंग्‍लैंड, वेस्‍टइंडीज और बांग्‍लादेश की टीम जहां इस दौड़ से बाहर हो चुकी हैं तो भारत, ऑस्‍ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और न्‍यूजीलैंड के बीच रेस जारी है। न्‍यूजीलैंड की टीम अब इंग्‍लैंड के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीसी 2023-25 के तहत अपनी आखिरी टेस्‍ट सीरीज खेलने जा रही है। अगर कीवी टीम इस सीरीज में क्‍लीन स्‍वीप करने में सफल रहती है तो वह फाइनल में जगह बना सकती है। यही वजह है कि कीवी टीम इस सीरीज में पूरी ताकत के साथ उतरेगी। न्यूजीलैंड ने पुष्टि की है कि तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्‍यू करेंगे। जबकि भारत में हाल ही में वाइटवॉश के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विल यंग को केन विलियम्सन के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।

भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले विल यंग की छुट्टी

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भी पुष्टि की है कि पूर्व कप्तान केन विलियमसन पहले टेस्ट के लिए कमर की चोट से उबरकर वापसी करेंगे, जबकि पिछले महीने भारत में न्यूजीलैंड की हाल ही में 3-0 से वाइटवॉश के दौरान 244 रन बनाने वाले और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए विल यंग को टीम से बाहर कर दिया गया है।

प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विल यंग को बाहर करने पर कही ये बात

टॉम लैथम ने कहा कि उन्होंने (यंग) भारत में शानदार प्रदर्शन किया और हमारे लिए शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दुर्भाग्य से यह यंगी के पिछले कुछ समय में किए गए प्रदर्शन से कहीं कम है। केन जैसे खिलाड़ी की वापसी से टीम को मजबूती मिलती है, क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। वह (यंग) एक बेहतरीन टीम मैन है और उसने निश्चित रूप से कुछ भी गलत नहीं किया है। यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो आपको कठिन निर्णय लेने होते हैं और इसका मतलब है कि आपकी टीम अच्छी स्थिति में है। यंगी के लिए दुखी हूं, लेकिन केन के वापस आने से उत्साहित हूं।

कीवी कप्तान ने जमकर की नाथन स्मिथ की तारीफ

वहीं, कीवी कप्तान ने नाथन स्मिथ के डेब्यू को लेकर कहा कि वह ऐसा खिलाड़ी है, जो गेंद को हवा में दोनों तरफ घुमा सकता है और विकेट पर काफी जोर से हिट कर सकता है। वह हमारे गेंदबाजी आक्रमण को अन्य तीन खिलाड़ियों के साथ काफी अच्छी तरह से संतुलित कर सकता है। वह थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है। वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर है, जो निश्चित रूप से हमारी टीम के संतुलन में मदद कर सकता है।

#WorldTestChampionship2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / WTC फाइनल में जगह बनाने को बेताब न्यूजीलैंड, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में केन की वापसी तो ये घातक पेसर करेगा डेब्‍यू

ट्रेंडिंग वीडियो