
PAK vs CAN T20 Match Live in India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले दौर से बाहर होने के कागार पर खड़ी पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को आज हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। आज का मैच अगर बारिश या किसी और वजह से रद्द हो जाता है तो पाकिस्तान की टीम का लाहौर का टिकट कट जाएगा। पाकिस्तान के सामने कनाडा (Pakistan Cricket Team) की टीम होगी, जो आयरलैंड को हराकर जीत का स्वाद चख चुकी है और अब पाकिस्तान को चुनौती देने के लिए तैयार है। इस मुकाबले को भारत में टीवी और डीजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।
पाकिस्तान बनाम कनाडा के बीच ग्रुप A का मुकाबला भारत में हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं। डीजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए आपको हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में पाकिस्तान बनाम कनाडा (PAK vs CAN) का मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा और मैच शुरू होने के 30 मिनट पहले टॉस होगा।
कनाडा और पाकिस्तान के (Canada vs Pakistan) बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 22वां मुकाबला न्यूयॉर्क के समयानुसार सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर लाइव देख सकते हैं।
टी20 क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान और कनाडा की टीमें सिर्फ एक बार ही आमने सामने हुई हैं। पाकिस्तान ने साल 2008 में कनाडा के खिलाफ 137 रन बनाने के बाद उन्हें 102 रन पर ढेर कर मैच जीता था। 16 साल के बाद दोनों टीमें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने सामने होंगी और कनाडा बदला लेना चाहेगी।
Updated on:
11 Jun 2024 02:47 pm
Published on:
11 Jun 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
