
Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है। इस दौरे पर नए कप्तान सलमान अली आगा के नेतृत्व में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेल रही पाकिस्तान टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से 0-2 से पिछड़ गई है। पाकिस्तान को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड से 9 विकेट जबकि दूसरे मैच में 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पाकिस्तान टीम के कई बड़े सितारे जैसे बाबर आजम, नसीम शाह और मोहम्मद रिजवान नहीं खेल रहे हैं। इन खिलाड़ियों को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के लिए पीसीबी की ओर से पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं मिली है।
इसी दौरान फैसलाबाद नेशनल टी-20 चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। बाबर आजम, नसीम शाह ने इस टूर्नामेंट से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था, लेकिन अब पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने प्रतियोगिता से हटने का बड़ा फैसला लिया है। हालाकि उन्हें पेशावर में क्लब क्रिकेट खेलते हुए देखा गया, जहां उन्होंने शतकीय पारी खेली, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों की मैच फीस में भारी कटौती की गई है। अब नेशनल टी-20 चैंपियनशिप में क्रिकेटरों की मैच फीस एक लाख रुपए से घटाकर दस हजार कर दी गई है, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों को प्रति मैच 5 हजार रुपए मिलेंगे।
पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार गिरावट पर चिंता जताई हैं। इसके लिए उन्होंने देश की खेल संचालित करने वाली संस्थाओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है। हम सही दिशा में काम नहीं कर रहे और गलत निर्णय ले रहे हैं।
हमें लगता है कि क्रिकेट बोर्ड को गलतियों से सीख लेने की जरूरत है। पिछले दो वर्षों से हमने जो गलतियां की है, उससे सबक लेने की जरूरत है। पिछले दो वर्षों से जो गलतियां की है, उन्हें नहीं दोहराना चाहिए। मैनेजमेंट और खिलाड़ियों पर भरोसा रखें। गलतियों की पहचान करने के लिए मिलकर काम करें।
Updated on:
18 Mar 2025 05:34 pm
Published on:
18 Mar 2025 04:24 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
