29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS vs DC: दिल्‍ली से हार के बाद पंजाब के कप्‍तान श्रेयस ने बताया आखिर कहां हो गई चूक, अपनी चोट पर भी दिया अपडेट

PBKS vs DC Match Report: आईपीएल 2025 में शनिवार रात जयपुर में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। पंजाब किंग्‍स को इस हार से उसका टॉप-2 में बने रहना मुश्किल है। इस हार के लिए श्रेयस अय्यर ने अपने गेंदबाजी विभाग को दोषी ठहराया।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

May 25, 2025

PBKS vs DC

PBKS vs DC: टीम के साथ आगे की रणनीति साझा करते पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/PunjabKingsIPL)

PBKS vs DC Match Highlights: आईपीएल 2025 का 66 वां मुकाबला शनिवार 24 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आखिरी ओवर में पंजाब किंग्‍स के खिलाफ 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की और अपना अभियान पांचवें पायदान पर रहते हुए खत्‍म किया। पंजाब की इस हार से उसका अब टॉप-2 के साथ लीग चरण खत्‍म करना मुश्किल नजर आ रहा है। उसका लीग चरण का आखिरी मैच अब मुंबई इंडियंस से है। इस हार के बाद पीबीकेएस के कप्‍तान श्रेयस अय्यर बेहद गंभीर नजर आए। उन्‍होंने बताया कि आखिर 200+ स्‍कोर करने के बाद भी उनसे कहां चूक हुई।

'हम हार्ड लेंथ पर हिट नहीं कर पाए'

श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के 200+ के स्‍कोर को लेकर कहा कि ये शानदार स्कोर था। विकेट पर कुछ अजीब और परिवर्तनशील उछाल था। यह औसत से ऊपर था। उन्‍होंने अपने गेंदबाजी विभाग को दोषी करार देते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हम अपनी लंबाई के साथ पर्याप्त अनुशासित नहीं थे। हम बाउंसर के साथ आगे बढ़ गए। हम हार्ड लेंथ पर हिट नहीं कर पाए। 

चोट पर दिया ये अपडेट

श्रेयस ने आगे कहा कि आपको सकारात्मक और शांत रहना होगा। आप अगले दिन एक नई मानसिकता के साथ आते हैं। आपको वर्तमान पर टिके रहना होगा। हमें ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाना होगा। हम कुछ मजबूत योजनाओं के साथ आने की कोशिश करेंगे। वहीं, अपनी उंगली की चोट को लेकर उन्‍होंने कहा कि अगले मैच से पहले मुझे लगता है कि ये ठीक होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : पंजाब की टॉप-2 में बने रहने की उम्मीदों को झटका, दिल्ली ने 6 विकेट से दर्ज की रोमांचक जीत

हम शीर्ष चार में रहना चाहते थे- फाफ

वहीं, दिल्‍ली के कार्यवाहक कप्‍तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ये वास्तव में महत्वपूर्ण है। हम शीर्ष चार में रहना चाहते थे, लेकिन शीर्ष पांच में रहना हमारे लिए उचित प्रतिबिंब है। हम कहां गलत रहे, ये एक बड़े रहस्यों में से एक है। हमने ड्रेसिंग रूम में कई बार उस प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश की। आत्मविश्वास, रन की कमी, जब आप अच्छा खेल रहे होते हैं तो आप छोटे अंतर से जीतते हैं। हर मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में 5-6 ओवर की छोटी सी विंडो और इस तरह के बड़े टूर्नामेंट में हमें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।