Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PBKS vs MI: कूड़ेदान में फेंक दें… मुंबई इंडियंस को रौंदने के बाद खिताबी मुकाबले से पहले श्रेयस अय्यर ने आरसीबी को दी ये चेतावनी!  

PBKS vs MI Highlights: पंजाब ने क्‍वालीफायर 2 में मुंबई को रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका सामना आरसीबी से होगा। मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि आरसीबी के खिलाफ मिली पिछली हार को कूड़ेदान में फेंक दें और ज्यादा न सोचें कि हमसे कहां गलती हुई, क्योंकि पूरे सीजन में हम शानदार खेल रहे हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 02, 2025

PBKS vs MI Qualifier 2 Highlights

PBKS vs MI Qualifier 2 Highlights: पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान श्रेयस अय्यर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/PunjabKingsIPL)

PBKS vs MI Qualifier 2 Highlights: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का रोमांच अब फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। रविवार रात अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पंजाब किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। पंजाब किंग्‍स ने इस मुकाबले में छह गेंद शेष रहते मुंबई के खिलाफ पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की और फाइनल में जगह पक्‍की कर ली है। जहां अब उसका सामना एक बार फिर उसी आरसीबी से होगा, जिससे वह क्‍वालीफायर 1 में हार गई थी। हालांकि इस बार पंजाब किंग्‍स मजबूत इरादों के साथ उतरने वाली है। कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने भी कहा है कि उस हार को कूड़ेदान में फेंक दें और ज्यादा न सोचें कि हमसे कहां गलती हुई। एक मैच हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं कर सकता। इस तरह श्रेयस ने अपने इरादे जाहिर कर दिए है कि वह पिछली हार का बदला लेकर खिताबी मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे।

जितना बड़ा मौका होगा, आप उतने ही शांत रहेंगे- श्रेयस

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के हीरो रहे कप्‍तान श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी करते समय शांत रहने पर कहा कि मुझे ईमानदारी से नहीं पता, मुझे ऐसे बड़े मौके पसंद हैं। मैं हमेशा खुद से और टीम में अपने साथियों से कहता हूं कि जितना बड़ा मौका होगा, आप उतने ही शांत रहेंगे तो आपको बड़े नतीजे मिलेंगे। आज एक सही उदाहरण था जहां मैं वहां जोर-जोर से पसीना बहाने के बजाय अपनी सांसों पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था।

'मैं जितना अधिक समय मैदान पर बिताता हूं...'

वहीं, अय्यर ने 200+ लक्ष्य का पीछा करने पर कहा कि जैसा कि मैंने खेल से ठीक पहले उल्लेख किया था कि सभी खिलाड़ियों को मुखर होने और पहली गेंद से ही इरादा दिखाने की जरूरत है। यह सिर्फ इतना है कि वे शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए, लेकिन इरादा शानदार था और यहां तक ​​​​कि मेरे लिए भी, मुझे कुछ समय लेना पड़ा। दूसरे छोर से बल्लेबाज काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मुझे पता है कि मैं जितना अधिक समय मैदान पर बिताता हूं, मैं उतना ही बेहतर होता जाता हूं और मेरी दृष्टि भी बेहतर होती जाती है।

यह भी पढ़ें : IPL के फाइनल में पहुंचने से चूकने पर हार्दिक पंड्या ने इन प्‍लेयर्स पर निकाली भड़ास

'कूड़ेदान में फेंक दें और इस बारे में ज्यादा न सोचें'

बता दें कि पंजाब किंग्‍स क्‍वालीफायर में आरसीबी के खिलाफ 8 विकेट से हार गई थी और अब एक बार फिर दोनों की फाइनल में जंग होगी। आरसीबी से पिछली हार को लेकर सवाल पर श्रेयस ने कहा कि बस कल्पना और हिचकी को कूड़ेदान में फेंक दें और इस बारे में ज्यादा न सोचें कि हमसे कहां गलती हुई़ क्योंकि पूरे सीजन में हम शानदार खेल रहे हैं। पहले मैच से ही इरादा और सकारात्मकता जरूरी थी। एक मैच हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं कर सकता।