scriptPAK World Cup Sqaud: पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, बिना प्रोसेस के चुने जा रहे थे खिलाड़ी तो PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम | pcb chief mohsin naqvi halts pakistan cricket team world cup sqaud announcement know all details | Patrika News
क्रिकेट

PAK World Cup Sqaud: पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, बिना प्रोसेस के चुने जा रहे थे खिलाड़ी तो PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम

Pakistan T20 World Cup 2024 Squad Announcement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं को आज किसी भी हाल में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम का ऐलान करना है लेकिन पीसीबी चीफ मोहसीन खान ने प्रोसेस पर नराजगी जताते हुए चयन प्रक्रिया ही रोक दी है।

नई दिल्लीMay 24, 2024 / 04:42 pm

Vivek Kumar Singh

PAK world Cup 2024 Sqaud
Pakistan Cricket Team for T20 World Cup 2024: जैसे जैसे टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है पाकिस्तान के चयनकर्ताओं पर दबाव बढ़ता जा रहा है। इस टीम ने अब तक अपने दम का ऐलान नहीं किया है। पिछले संस्करण में फाइनल खेलने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान का नाम तो तय है लेकिन उनके साथ कौन कौन इस टूर्नामेंट में ग्रीन आर्मी का प्रतिनिधित्व करेगा, यह अब तक तय नहीं हुआ है। चयनकर्ता आज पाकिस्तान की टीम का चयन करने बैठे थे और 17 खिलाड़ियों के नाम भी तय हो गए थे लेकिन पीसीबी चीफ ने बिना प्रोसेस के चुनी गई टीम पर सवाल उठाया और चयन प्रक्रिया रोक दी।

इस वजह से रोकी चयन प्रक्रिया

पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने बताया कि मोहसिन नकवी के पास 17 खिलाड़ियों की लिस्ट आई थी लेकिन किस खिलाड़ी को किस आधार पर चुना गया था, वो नहीं बताया गया। मोहसीन नकवी ने इसके बाद बड़ा कदम उठाया और चयन प्रक्रिया ही रोक दी। उन्होंने किसी भी खिलाड़ी के चयन या उसके प्रदर्शन पर सवाल नहीं उठाए। उन्होंने सिर्फ प्रोसेस को न फॉलो करने से नाराजगी जाहीर की और अनाउंसमेंट रोक दी। आपको बता दें कि आज आईसीसी की ओर से डेडलाइन है। उम्मीद है शाम तक सब ठीक हो जाए और पाकिस्तान की टीम का ऐलान हो जाए।

वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आजम खान (विकेटकीपर), सैम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उस्मान खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अब्बास अफरीदी।

Hindi News/ Sports / Cricket News / PAK World Cup Sqaud: पाकिस्तान क्रिकेट में मचा बवाल, बिना प्रोसेस के चुने जा रहे थे खिलाड़ी तो PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम

ट्रेंडिंग वीडियो