23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RR vs MI: Phalodi Satta Bazar ने की भविष्यवाणी, IPL में आज के मैच में कौनसी टीम मारेगी बाज़ी

RR vs MI Prediction: आईपीएल में आज राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस का मैच है, जो रॉयल्स के घरेलू मैदान एसएमएस स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस मैच में कौनसी टीम जीत का स्वाद चखेगी और किसे मिलेगी हार की निराशा? इस बारे में राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी की है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

May 01, 2025

RR vs MI, what does Phalodi Satta Bazar say about today's match

RR vs MI, what does Phalodi Satta Bazar say about today's match

आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) के 18वें सीज़न का आज, गुरुवार, 1 मई को 50वां मैच खेला जाएगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच जयपुर (Jaipur) में रॉयल्स के घरेलू सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) पर खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने के अपने चांस और मज़बूत करना चाहेंगी। मुंबई के 10 मैचों में 6 जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं, तो दूसरी तरह राजस्थान के 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ 6 पॉइंट्स ही हैं। पॉइंट्स टेबल पर मुंबई तीसरे स्थान पर है, तो राजस्थान आठवें स्थान पर। आज के मैच में अगर राजस्थान हारी, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के इस मैच में कौनसी टीम बाज़ी मारेगी।

भविष्यवाणी: आज के मैच ने कौनसी टीम मारेगी बाज़ी?

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार राजस्थान और मुंबई के बीच होने वाले आज के मैच में राजस्थान बाज़ी मारेगी। फलोदी सट्टा बाज़ार के अनुसार राजस्थान को अपने घरेलू मैदान पर एक बार फिर जीत का स्वाद चखने का मौका मिलेगा, जिससे प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदें बरकरार रहेंगी। हालांकि कभी-कभी ऐसी भविष्यवाणियों के गलत होने की भी संभावना रहती है।

वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी सभी की नज़रें

आज के मैच में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर सभी की नज़रें रहेंगी। जयपुर में 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव का बल्ला जमकर गरजा था। इस मैच में वैभव ने 38 गेंदों पर 101 रन बनाकर राजस्थान को शानदार जीत दिलाई थी। वैभव ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था। अपनी पारी में वैभव ने 7 चौके और 11 छक्के लगाए। इस पारी के साथ वैभव आईपीएल के इतिहास में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज और सबसे तेज़ शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। ऐसे में वैभव पर मुंबई के खिलाफ राजस्थान को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा।