30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर को लेकर केशव महाराज ने शेयर किया वीडियो… प्राण प्रतिष्ठा पर कही ये बात

वीडियो पोस्ट कर महाराज ने कहा, 'सबको नमस्ते… दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय की ओर से आप सब लोगों को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं।'

less than 1 minute read
Google source verification
keshav_maharaj_ram_mandir_.jpg

keshav maharaj speaks about ram mandir: अयोध्या के राम मंदिर में कल यानि 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज स्पिनर केशव महाराज ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महाराज ने हिंदू समुदाय के लोगों को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं दी।

वीडियो पोस्ट कर महाराज ने कहा, 'सबको नमस्ते… दक्षिण अफ्रीका में रहने वाले भारतीय समुदाय की ओर से आप सब लोगों को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं।' इससे पहले पिछले हफ्ते द लल्लनटॉप से बात करते हुए केशव महाराज ने कहा था कि, 'मैं निश्चित तौर पर राम मंदिर जाना चाहूंगा। अगले हफ्ते इसका उद्घाटन है। लेकिन उस वक़्त एसए 20 भी चल रहा होगा। इसलिए उस वक़्त में वहां नहीं जा सकता। लेकिन आगे जब भी भारत जाऊंगा मैं राम मंदिर के दर्शन करने ज़रूर जाऊंगा।'

बता दें कि केशव हनुमान भक्त हैं और कई बार अपने बल्ले पर ओम लिखकर भी खेलते हैं। उन्होंने कई बार अपनी पोस्ट में 'जय श्री राम' भी लिखते हैं। केशव महाराज जब भी मैदान पर आते हैं तो 'राम सिया राम जय जय राम' गाना बजाने लगता है। इसपर केशव ने एक बार कहा था कि भगवान राम उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं और जब यह गाना स्टेडियम में बजता है तो उन्हें ताकत मिलती है। बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले जब साउथ अफ्रीका टीम भारत आई थी तो केशव महाराज पद्मनाभ मंदिर गए थे।

Story Loader