31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान

अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हार जाता तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकते थे। लेकिन अब ये खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप खेलते हुए दिखाई देंगे, इससे कई युवा खिलाड़ियों को भारी नुकसान होगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 10, 2025

Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित शर्मा का पहला वनडे दोहरा शतक नवंबर 2013 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था (Photo - ANI)

Champions Trophy 2025: भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फ़ाइनल मुक़ाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इसी के साथ टीम ने 12 साल के बाद कोई आईसीसी वनडे इवेंट का खिताब अपने नाम किया। इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल है। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इससे नुकसान भी हुआ है।

दरअसल अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हार जाता तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले सकते थे। फाइनल से पहले ऐसा माना जा रहा था कि रोहित और विराट इस फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन टीम की जीत के बाद ऐसा नहीं हुआ और अब ये दोनों खिलाड़ी कुछ और साल वनडे क्रिकेट खेलेंगे।

अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली आने वाले 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते हुए दिखाई देंगे, तो इससे कई युवा खिलाड़ियों को भारी नुकसान होगा। ऐसा माना जा रहा था कि रोहित के संन्यास लेने के बाद युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को टीम इंडिया के नया कप्तान बनाया जा सकता है। लेकिन अब ऐसा होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है। गिल या किसी और युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाए जाने का यही सही समय है। वनडे वर्ल्ड कप में अभी दो साल हैं और किसी भी नए कप्तान को टीम के साथ तालमेल बिठाने समय चाहिए।

रोहित के संन्यास लेते ही खब्बू बल्लेबाज यशसवी जायसवाल को वनडे टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज जगह मिलना तय था। अब उन्हें भी अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अगर रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक खेलते हैं तो जायसवाल को यह आईसीसी टूर्नामेंट भी नहीं खेलने मिलेगा। इसके अलावा कोहली के संन्यास लेने से संजू सैमसन और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों को वनडे में मौका मिलता। लेकिन अब इन खिलाड़ियों को अभी लंभा इंतजार करना पड़ेगा।