31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन खिलाड़ियों के आने से क्या अब चमकेगी मुंबई की किस्मत, पहले भी कर चुकी है ऐसा

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने जोरदार प्रदर्शन किया और इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए और टीम की किस्मत बदल गई।

2 min read
Google source verification
mumbai_indian_wom.png

Mumbai Indian, IPL 2024: मुंबई इंडियंस (MI) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का यह सीजन अबतक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अबतक चार मुक़ाबले खेले हैं और मात्र एक में जीत हासिल की है। मुंबई ने 10 साल के बाद टीम की कप्तानी में बदलाव किया। टीम को पांच बार चैम्पियन बनाने वाले दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में सौंपी है। टीम के इस फैसले से फैंस पहले ही खुश नहीं थे और टीम के इस निराशाजनक प्रदर्शन ने उन्हें और निराश कर दिया।

लेकिन रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस ने जोरदार प्रदर्शन किया और इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए और टीम की किस्मत बदल गई। कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में दो विदेशी खिलाड़ी मोहम्मद नबी और रोमारिया शेफर्ड को मौका दिया। वहीं विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी हुई।

हालांकि सूर्यकुमार इस मुक़ाबले में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए लेकिन मोहम्मद नबी और रोमारिया शेफर्ड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। शेफर्ड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंद पर 39 रन ठोके और फिर बेहतरीन गेब्द्बजी करते हुए एक विकेट भी झटका। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया।

वहीं मोहम्मद नबी ने इस मैच में दो ओवर फेंके और इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में उन्होंने मात्र 17 रन दिये। इन खिलाड़ियों के टीम में आने से मुंबई का प्रदर्शन अच्छा हो गया और टीम ने अपना पहला मैच जीता। यह पहली बार नहीं है जब मुंबई ने अपने पहले तीन मुक़ाबले हारे हैं और फिर वापसी की है। इससे पहले आईपीएल 2015 में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने शुरुआती चार मैच गंवाए थे लेकिन अंत में चैंपियन बनी थी। तो क्या मुंबई हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यह चमत्कार दोहरा सकती है?

Story Loader