क्रिकेट

SA vs PAK: बाबर आज़म की खराब फॉर्म जारी, एक बार फिर हुए फ्लॉप

T20 World Cup 2022: खराब फॉर्म से जूझ रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में भी कोई सुधार देखने को नहीं मिला।

2 min read
Babar Azam's flop show continues

टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान (Pakistan) कुछ संभली ज़रूर है और सेमीफाइनल की अपनी उम्मीद को कायम भी रखा हुआ है। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ आज के मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी भी सही रही। पर जो अब तक नहीं संभला है, वो है पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam)। बाबर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उनसे फॉर्म में लौटने की उम्मीद की जा रही थी, पर बाबर की खराब फॉर्म अभी भी जारी है।


बाबर का फ्लॉप शो जारी

आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे अहम मैच में भी बाबर का फ्लॉप शो जारी है। ओपनिंग करने आए बाबर 15 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर ही आउट हो गए।

बाबर का अब तक इस टी-20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

पाकिस्तानी कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज़ बाबर आज़म ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले है। इन 4 मैचों की 4 पारियों में बाबर ने 3.50 के औसत और 46.66 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं। उन्होंने अब तक एक भी बार दहाई का आँकड़ा भी पार नहीं किया है। बाबर का यह प्रदर्शन उनकी टीम के लिए ही नहीं, उनके समर्थकों के लिए भी बहुत ही निराशाजनक है।

Also Read
View All

अगली खबर