
स्टार भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा और उनके पति शोएब मलिक के तलाक की अफवाहों काफी दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। अफवाह की इस आग में घी डालने का काम टेनिस खिलाड़ी के हालही में शेयर किए गए एक इंस्टाग्राम पोस्ट ने किया है। सानिया मिर्जा के इस भावुक पोस्ट के चलते तलाक की खबरों को एक बार फिर हवा मिलनी शुरू हो गई है।
सानिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, 'आप इंसान हैं और रोशनी और अंधेरे से बने हुए हैं। खुद को थोड़ा लचीला या नाजुक रखें और अपने आप को खूब प्यार भी करें। उन दिनों में अपने आप को ब्रेक देना सीखे, जब आपका दिल सबसे भारी महसूस कर रहा होता है।' यह पहली बार नहीं है जब सानिया ने इस तरह की उदासी भार पोस्ट शेयर किया है। इससे पहले भी उन्होंने अपने बेटे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'मुश्किल वक्त है।' उनकी इसी पोस्ट के बाद शोएब से तलाक की अटकलें तेज हो गई थी।
हाल ही में सानिया का एक इंस्टाग्राम स्टोरी खूब वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने लिखा, 'टूटे दिल कहां जाते हैं? क्या अल्लाह को खोजते हैं।' बता दें कि सानिया मिर्जा का 15 नवंबर को जन्म दिन था। इस मौके पर उनके पति शोएब ने भी उन्हें बर्थडे विश किया था। शोएब ने सानिया के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। फोटो मे कैप्शन लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो सानिया मिर्जा, मैं आपके स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना करता हूं। आपका दिन खुशियों के साथ बीते।'
खबरें थी कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने अपने नए प्रोजेक्ट 'द मिर्जा मलिक शो' की घोषणा कर दी है। यह शो जल्द ही पाकिस्तानी स्ट्रीमिंग सर्विस उर्दूफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा। उर्दूफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।
Published on:
26 Nov 2022 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
