क्रिकेट

Sanju Samson in IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े संजू सैमसन, विकेटकीपिंग करने पर अभी भी संदेह

Rajasthan Royals: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

2 min read
Mar 18, 2025

RR in IPL 2025: पिछले महीने उंगली की सर्जरी करवाने के बाद संजू सैमसन सोमवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़ गए हैं। इससे पहले सैमसन बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे थे और यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि वह अभी विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं। अगर सैमसन फिट नहीं होते हैं, तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग का विकल्प हो सकते हैं। फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में भी जुरेल ने सैमसन की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग की थी। उस मैच में बल्लेबाजी के दौरान जोफ्रा आर्चर की गेंद उनकी उंगली पर लगी थी।

कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके रियान पराग भी आरआर की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। इस चोट के कारण वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 से बाहर हो गए थे, लेकिन रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में उन्होंने वापसी की थी। सौराष्ट्र के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया था और 26 ओवर की गेंदबाजी भी की थी। राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम 26 मार्च और 30 मार्च को गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लगातार दो घरेलू मैच खेलेगी।

संजू सैमसन पिछले 3 सीजन से काफी प्रभावी रहे हैं और टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 2022 में फाइनल में पहुंचने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम 2023 में प्लेऑफ्स में जगह बनाने से चूक गई थी और 5वें स्थान पर रही थी। 2024 में टीम ने फिर प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाई। इस बार संजू सैमसन की टीम 2008 के इतिहास को दोहराने के इरादे से अभियान का आगाज करना चाहेगी।

IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, शिमरन हेटमायर, तुषार देशपांडे, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षाना, नितीश राणा, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, आकाश मधवाल, वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह, क्वेना मफाका, कुणाल सिंह राठौड़ और अशोक शर्मा।

ये भी पढ़ें:

Also Read
View All

अगली खबर