8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2025 के बाद 7 जून से शुरू होने जा रही एक और टी20 लीग, पांच टीमें लेंगी हिस्सा

Saurashtra Pro T20 League: 'सौराष्ट्र प्रो टी20 लीग का पहला संस्करण 7 जून से 20 जून तक राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification
Saurashtra Pro T20 League

Saurashtra Pro T20 League (

Saurashtra Pro T20 League: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने 'सौराष्ट्र प्रो टी20 लीग' (SPTL) की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह एक फ्रेंचाइजी आधारित टी20 टूर्नामेंट होगा, जिसका मकसद सौराष्ट्र क्षेत्र के बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ियों को एक मंच देना है। इस टूर्नामेंट का पहला संस्करण 7 जून से 20 जून तक राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसकी घोषणा सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई। एससीए के अध्यक्ष जयदेव शाह ने इस अवसर पर टूर्नामेंट की जानकारी दी। उनके साथ एससीए के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे – सचिव हिमांशु शाह, कोषाध्यक्ष श्याम रायचूरा, संयुक्त सचिव करण शाह और एसपीटीएल के चेयरमैन जयवीर शाह।

यह भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रीति जिंटा ने किया दिल छू लेने वाला काम, आर्मी वाइव्स के लिए दिया बड़ा दान

इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा लेंगी: अनमोल किंग्स हालार, आर्यन सौरठ लायंस, डिटा गोहिलवाड़ टाइटंस, झालावाड़ स्ट्राइकर्स, जेएमडी कच्छ राइडर्स

टीमों के खिलाड़ियों का चयन 27 मई को 'प्लेयर्स ड्राफ्ट' के जरिए किया जाएगा, जिसमें लगभग 125 खिलाड़ी तीन श्रेणियों में शामिल होंगे। कोच और सपोर्ट स्टाफ सभी एससीए से ही चुने जाएंगे। इसके अलावा कुछ राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय पूर्व खिलाड़ी मेंटर की भूमिका में हो सकते हैं।

एससीए ने इस टूर्नामेंट के संचालन के लिए 'अरिवा स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड' के साथ साझेदारी की है, जो पहले बंगाल प्रो टी20 लीग का प्रबंधन कर चुकी है। एससीए का उद्देश्य इस लीग के माध्यम से क्षेत्र में पेशेवर क्रिकेट को बढ़ावा देना है, जिससे नए खिलाड़ी आगे चलकर आईपीएल या भारतीय टीम तक पहुंच बना सकें।

एससीए अध्यक्ष जयदेव शाह ने कहा, "सौराष्ट्र प्रो टी20 लीग की घोषणा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। यह हमारे क्रिकेट के सफर में एक नया और रोमांचक अध्याय है। यह टूर्नामेंट हमारे क्षेत्र में पेशेवर स्तर पर खेल को और बढ़ावा देने और विकसित करने के लिए सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) द्वारा एक ऐतिहासिक पहल है।"

यह भी पढ़े- शतकों की झड़ी लगाई, रन बनाए लेकिन फिर भी नहीं हुई टीम इंडिया में एंट्री, आखिरकार ले लिया संन्यास

उन्होंने आगे कहा, "इस टूर्नामेंट में सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र के उभरते और अनुभवी खिलाड़ी एक साथ खेलेंगे। इससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिलेगा। हमारा लक्ष्य है कि दर्शकों को बेहतरीन और प्रतिस्पर्धात्मक टी20 क्रिकेट देखने को मिले। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का लक्ष्य और उद्देश्य केवल क्रिकेट और सभी प्रारूपों में क्रिकेट का विकास है।"


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग