
India vs Zimbabwe ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम जिम्बाब्वे पहुंच चुकी है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला 18 अगस्त को हरारे में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है। चोटिल ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शाहबाज अहमद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हैं। इस साल उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा शाहबाज ने घरेलू मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया हैं। 27 वर्षीय शाहबाज एक बैटिंग ऑलराउंडर हैं। लिस्ट-ए में शाहबाज का बल्लेबाजी औसत 47.28 का है, जबकि उनकी गेंदबाजी का औसत 39.20 है।
2020 में RCB में शामिल होने के बाद से शाहबाज बल्लेबाज के रूप में उभर कर सामने आए हैं। बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 120 से अधिक का है। शाहबाज ने आरसीबी के लिए अब तक 22 पारियों में 8.58 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट भी लिए हैं।
यह भी पढ़ें- BCCI के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी का हर्ट अटैक से निधन, कल स्टेडियम में लहराया था तिरंगा
दीपक चाहार की वापसी -
इस सीरीज के माध्यम से दीपक चाहर 6 महीने बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। दीपक हैमस्ट्रिंग इंजरी और फिर बैक इंजरी के चलते फरवरी के बाद अब पहली बार टीम का हिस्सा बने हैं। दीपक शुरुआती ओवरों में घातक स्विंग गेंदबाजी करने में माहिर हैं। उन्हें एशिया कप 2022 के लिए भी भारतीय टीम में स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है।
29 साल के दीपक को फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टी20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी। इस साल चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें मेगा ऑक्शन में मिले 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन चोट के चलते वे पूरे सीजन आईपीएल से बाहर थे।
बता दें केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम की नजर जिम्बाब्वे में लगातार पांचवीं सीरीज जीतने पर होगी। राहुल पहले इस दौरे के लिए नहीं चुने गए थे। फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद उन्हें टीम में लिया गया और शिखर धवन की जगह कप्तान बनाया गया। पहले धवन को कप्तान नियुक्त किया गया था।
भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे की बात करें तो टीम इंडिया पहली बार 1992 में वहां एक मैच की सीरीज खेली थी। उसने वह मुकाबला अपने नाम कर लिया था। उसके पांच साल बाद जिम्बाब्वे में भारत को पहली बार सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम ने दो मैचों की सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया था। भारत 1997 के उस सीरीज के बाद से अब तक जिम्बाब्वे में एक भी सीरीज नहीं हारा है। इस दौरान उसने चार बार मेजबान टीम को हराया है।
यह भी पढ़ें- गेंदबाज के एक्शन पर सवाल उठाने के लिए मार्कस स्टोइनिस पर नहीं होगी कोई कार्रवाई
3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर , कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद
Updated on:
16 Aug 2022 01:52 pm
Published on:
16 Aug 2022 01:50 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
