31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AFG: शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी, भारत ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया

IND vs AFG: अफगानिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। शिवम दुबे ने 40 गेंद में 60 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, रिंकू सिंह नौ गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

2 min read
Google source verification
india_won_afgn.jpg

India vs Afghanistan 1st T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का का पहला मुक़ाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आई एस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत ने शिवम दुबे के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

शिवम दुबे ने पांच चौकों और दो सिक्स की मदद से 40 गेंदों में नाबाद 60 रन ठोकते हुए भारत को 17.3 ओवर में जीत दिला दी। 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा शून्य पर रन आउट हो गये। हालांकि इसके बाद शुभमन गिल और तिलक वर्मा की जोड़ी ने भारतीय पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर शुभमन गिल को मुजीब ने गुरबाज के हाथों स्टंप आउट करा दिया। गिल ने पांच चौकों की मदद से 12 गेंदों में 23रन की पारी खेली।

इसके बाद नौवें ओवर में उमरजई ने तिलक वर्मा को नईब के हाथों कैच आउट करा दिया। तिलक वर्मा ने दो चौके एक छक्के की मदद से 22 गेंदों में 26 रन बनाये। 14वें ओवर में जितेश शर्मा को मुजीब ने इब्राहिम जदरान के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। जितेश ने पांच चौकों की मदद से 20 गेंदों में 31 रन बनाये। रिंकू सिंह 16 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 17.3 ओवर में चार विकेट पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। इसी के साथ भारत टी-20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान को दो विकेट मिल। वहीं उमरजई ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज मोहम्मद नबी के शानदार 42 रन, अजमतउल्लाह उमरजई के 29 रन, कप्तान इब्राहिम जदरान के 25 रन और रहमानउल्लाह गुरबाज के 23 रनों की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने गुरुवार को पहले टी-20 मुकाबले में पांच विकेट पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया है।

भारत ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। अक्षर पटेल ने आठवें ओवर में रहमनुल्लाह गुरबाज को विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच करवाकर इस साझेदारी को तोड़ा। गुरबाज ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 23 रन बनाये।

इसके बाद इब्राहिम जादरान को आउट कर शिवम दुबे ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। जादरान ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 22 गेंदों में 25 बनाये। 10वें ओवर में अक्षर पटेल ने रहमत शाह तीन रन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। मुकेश ने उमरजई 29 रन पर बोल्ड कर अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया।

18वें ओवर में मुकेश ने मोहम्मद नबी को 42 रन पर रिंकू के हाथों कैच आउट करा दिया। नबी ने दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 27 गेंदों में 42 रन बनाये। नजीबउल्लाह जदरान नाबाद 19 रन और करीम जनत नौ रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल को दो-दो विकेट मिले। वहीं शिवम दुबे ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Story Loader