क्रिकेट

CSK vs PBKS: पंजाब को जीतकर भी लगा बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर पर BCCI ने ठोका भारी भरकम जुर्माना

Shreyas Iyer fined: श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्‍स ने सीएसके के खिलाफ 30 अप्रैल को चार विकेट से जीत दर्ज की है। लेकिन इस मैच में स्‍लो ओवर रेट के लिए पंजाब के कप्‍तान पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है।

2 min read
May 01, 2025

Shreyas Iyer fined for Slow Over Rate: आईपीएल 2025 में बुधवार 30 अप्रैल को पंजाब किंग्‍स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को चेपॉक में चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है। इसके साथ खुद पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में चार पायदान की छलांग लगाते हुए दूसरे स्‍थान पर पहुंच गई है। हालांकि सीएसके के खिलाफ मैच में स्‍लो ओवर रेट के लिए पंजाब के कप्‍तान श्रेयस अय्यर पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है। पंजाब किंग्‍स का ये सीजन का पहला अपराध है। इसलिए कप्‍तान को ही दंडित किया गया है।

श्रेयस पर लगा 12 लाख का जुर्माना

बीसीसीआई ने पंजाब किंग्‍स के कप्तान श्रेयस अय्यर पर सीएसके के खिलाफ़ मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इस अपराध के लिए पंजाब किंग्‍स को मैच के दौरान 19वें ओवर में घेरे के बाहर एक अतिरिक्त फिल्‍डर रखने से प्रतिबंधित भी कर दिया गया था। 

आईपीएल 2024 में अब तक इन कप्‍तानों पर लगा जुर्माना

बता दें कि श्रेयस अय्यर से पहले मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या, राजस्‍थान के कप्‍तान रियान पराग और संजू सैमसन, आरसीबी के कप्‍तान रजत पाटीदार, गुजरात टाइटंस के कप्‍तान शुभमन गिल और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्‍तान ऋषभ पंत पर को भी स्‍लो ओवर रेट के अपराध में सजा मिल चुकी है।

एक नजर मैच पर

सीएसके बनाम पंजाब किंग्‍स के मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी धोनी की कप्‍तानी वाली टीम ने सैम कुरेन के अर्धशतक की बदौलत 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब किंग्‍स ने छह विकेट के नुकसान पर दो गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया।

Published on:
01 May 2025 09:25 am
Also Read
View All

अगली खबर