29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रेयस अय्यर फिर 10 दिन के भीतर रॉयल्स के खिलाफ खेलेंगे फाइनल, क्या इस बार जीत पाएंगे खिताब?

Mumbai T20 League Final: श्रेयस अय्यर के बतौर फाइनल में पहुंचने की कहानी जारी है। 10 के भीतर ऐसा दूसरा मौका आया है, जब उनकी अगुवाई में एक और टीम फाइनल में पहुंच गई है। अब सवाल ये है कि श्रेयस इस टीम को चैंपियन बना पाएंगे या फिर वही आईपीएल 2025 के फाइनल की कहानी दोहराई जाएगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jun 11, 2025

Shreyas Iyer big disclosure

भारतीय बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/CricCrazyJohns)

Mumbai T20 League Final: श्रेयस अय्यर ने अपनी अगुवाई वाली पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 के फाइनल तक पहुंचाया, लेकिन बदकिस्‍मती से उनकी टीम अपना पहला खिताब जीतने से चूक गई। वहीं, अब अय्यर की अगुवाई वाली एक टीम और महज 10 दिन के भीतर फाइनल खेलने को तैयार हैं। इस टीम का नाम मुंबई फाल्‍कंस है, जो मुंबई टी20 लीग के फाइनल में पहुंच गई है। अब उनकी टीम का खिताबी मुकाबला 12 जून को मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें मुंबई फाल्‍कंस का मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स से होगा। अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि अय्यर की टीम 3 जून की कहानी को दोहराती है या फिर इस बार चैंपियन बनती है।

फिर रॉयल्‍स से होगा सामना

मुंबई टी20 लीग में मुंबई फाल्कंस टीम की बागडोर श्रेयस अय्यर के हाथ में हैं, जो अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे हैं। अय्यर की टीम सेमीफाइनल में नमो बांद्रा ब्लास्टर्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंची है। जबकि मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स की टीम ने ईगल थाणे स्ट्राइकर्स को हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है।

सेमीफाइनल में बांद्रा ब्‍लास्‍टर्स को 130 पर समेटा

मुंबई टी20 लीग में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली मुंबई फाल्‍कंस और बांद्रा ब्‍लास्‍टर्स के बीच खेले सेमीफाइनल की बात करें तो बांद्रा ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 130 रन बनाए थे। बांद्रा की ओर से ध्रुमिल ने 30 गेंदों पर सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली। जबकि मुंबई फाल्‍कंस की ओर से आकाश पराकर ने 2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट और सिद्धार्थ रावत ने भी 2 विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड जाने से पहले वैभव सूर्यवंशी ने फिर बल्ले से उड़ाया गर्दा, चौके-छक्कों की बारिश कर कूटे 190 रन

नहीं चला अय्यर का बल्‍ला 

131 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई फाल्कंस ने 32 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को आसानी से हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ एक रन ही बना सके। वहीं, ईशान ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए तो आकाश पराकर ने 32 रनों की पारी खेली।