7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AUS VS BAN: दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम का करारा पलटवार, स्मिथ, वार्नर और हैंड्सकोंब की फिप्टी

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट को हार चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे टेस्ट में करारा पलटवार किया है। 

2 min read
Google source verification
ban vs aus

नई दिल्ली। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी दूसरे टेस्ट में कंगारू टीम ने करारा पलटवार किया है। पहेल टेस्ट में हार के बाद आलोचना झेल रही आस्ट्रेलिया की टीम ने पहले तो शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए टीम ने दो विकेट पर 225 रन बना लिया है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर (नाबाद 88) और पीटर हैंड्सकोंब (नाबाद 69) क्रीज पर मौजूद है। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच अभी तक तीसरे विकेट के लिए 127 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भी बांग्लादेश से 80 रन पीछे है, लेकिन अभी उसके दो भी विकेट गिरे है।

नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी
इससे पहले बांग्लागेश की टीम ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की शानदार गेंदबाजी के कारण 305 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लियोन ने इस मैच में सात बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाबी हासिल की। बांग्लादेश की ओर से कप्तान मुश्फिकुर रहीम और शब्बीर रहमान ने अर्धशतकीय पारी खेली।

कैच छोड़ना भारी पड़ा बांग्लादेश को
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश की टीम को वार्नर का कैच छोड़ना भारी पड़ा। वार्नर अब भी क्रीज पर मौजूद हैं। वार्नर को 52 और 73 रन के निजी स्कोर पर दो जीवनदान मिले। पहले तैजुल की गेंद पर शॉर्ट लेग पर उनका कैच छूटा और फिर मेहदी हसन की गेंद पर मुशफिकुर रहीम उन्हें स्टंप नहीं कर सके।

कप्तान स्मिथ ने भी जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक लगाया। स्मिथ ने 94 गेंदों को सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेली। इससे पहले डेविड वार्नर के सलामी जोड़ीदार मैट रेनशॉ (04) को तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (1/45) ने लंच से पहले आउट किया। इसके बाद वार्नर और कप्तान स्टीव स्मिथ (58) ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़े। स्मिथ को बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम (1/50) ने बोल्ड किया। इसके बाद वार्नर और हैंड्सकोंब ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को और विकेट नहीं लेने दिया।