
South Africa vs Pakistan T20 world cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 36वां मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना का फैसला किया है। दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं।
दोनों टीम में हुए ये बदलाव -
पाकिस्तान ने बल्लेबाज फखर ज़मन की जगह मोहम्मद हारिस को टीम में शामिल किया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को मजबूरी में एक बदलाव करना पड़ा है। उनके इनफॉर्म बल्लेबाज डेविड मिलर चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर हेनरिक क्लासेन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं केसव महाराज को भी इस मैच में आराम दिया गया है। उनकी जगह तबरेज शम्सी को टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान की टीम सुपर-12 में तीन में से एक मैच जीती है। उसे दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को भारत के बाद जिम्बाब्वे ने हराया था। इसके बाद टीम ने वापसी की और नीदरलैंड को हराया। सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे दक्षिण अफ्रीका के अलावा बांग्लादेश को भी हराना होगा। इसके अलावा पाकिस्तान की नजर अन्य टीमों के नतीजों पर भी रहेगी।
हेड टू हेड और अंक तालिका -
टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान हमेशा प्रोटियाज पर भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। इन तीनों मैचों में पाकिस्तान को जीत मिली है। अंक तालिका पर नज़र डाली जाये तो दक्षिण अफ्रीका अपने ग्रुप में 5 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है और पाकिस्तान 2 पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 21 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पाकिस्तान ने 11 जीते हैं, जबकि अफ्रीकी टीम को 10 मैच में विजय हासिल हुई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 -
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, खुशदिल शाह, हैदर अली आसिफ अली।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रूसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, एनरिच नॉर्त्जे, तबरेज शम्सी, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, रीजा हेंड्रिक्स।
Updated on:
03 Nov 2022 01:16 pm
Published on:
03 Nov 2022 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
