5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुनील गावस्कर का बड़ा बयान ‘भारत के ये 2 खिलाड़ी 6 ओवर में ही बना सकते हैं 100 से ज्यादा रन’

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को लेकर कहा है कि ये दोनों बल्लेबाज मात्र 6 ओवर में ही 100 से ज्यादा रन बना सकते हैं

2 min read
Google source verification
sunil_gavaskar_on_rishabh_pant_and_hardik_pandya.jpg

Sunil Gavaskar on Rishabh Pant and Hardik Pandya

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों के बारे में बात करते हुए कहा कि ये दो बल्लेबाज मात्र 6 ओवर में ही 100 से ज्यादा रन बना सकते हैं। पूर्व दिग्गज की ये बातें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भी काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। गौरतलब है कि इस साल के अक्टूबर और नवंबर में T20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाएगा। अभी से ही भारतीय टीम सहित अन्य टीमों ने इस वर्ल्ड कप के लिए तैयारी शुरू कर दी हैं। इसी बीच सुनील गावस्कर का यह बयान काफी ज्यादा मायने रखता है। सिलेक्टर्स को इस पूर्व दिग्गज की बातों पर ध्यान देना चाहिए

ये भी पढ़ें - Eng vs Nz 1st Test: बेन स्टोक्स ने 564 नंबर की जर्सी पहन लूटी महफ़िल, दिया खास संदेश

रिषभ और पांड्या को लेकर कही ये बात -

सुनील गावस्कर ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (rishah pant and hardik pandya) को लेकर कहा है कि यह दोनों बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए 6 ओवर में ही 100 से ज्यादा रन बना सकते हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा ‘वह दोनों ऐसा करने में पूरी तरह सक्षम हैं। यह एक रोमांचक पहलू हो सकता है, मैं हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को पांचवे और छठे नबंर पर बल्लेबाजी करने का इंतजार कर रहा हूं’

गौरतलब है कि साल के अंत में रोहित शर्मा (रोहित Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में T20 वर्ल्ड कप खेलेगा। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, इसी बीच सुनील गावस्कर का यह बयान काफी ज्यादा मायने रखता है। अभी हाल में ही आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के चलते दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम में 3 साल बाद वापसी की है।

IMAGE CREDIT: IPL


IPL 2022 दोनों के लिए रहा शानदार -

आईपीएल 2022 हार्दिक पांड्या के लिए शानदार रहा उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) को पहले ही सीजन में खिताब जितवाया। IPL में पांड्या के इस प्रदर्शन से सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हुए हैं, बता दें कि इस सीजन पांड्या ने आईपीएल की 15 पारियों में कुल 487 रन बनाए, जबकि 8 विकेट भी उन्होंने अपने नाम किए। वहीं ऋषभ पंत के लिए यह सीजन ज्यादा खास तो नहीं रहा लेकिन फिर भी उन्होंने 340 रन बनाए। लेकिन यह बात हम सभी जानते हैं कि ऋषभ पंत इससे कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।