26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धोनी को लेकर बोले सुरेश रैना, वो अभी भी मैदान पर विराट कोहली के कप्तान हैं

सुरेश रैना ने धोनी को कप्तानों का कप्तान बताया है हार्दिक पांड्या को रैना ने टीम इंडिया का तुरुप का इक्का बताया विश्व कप में 5 जून को है भारत का पहला मैच

2 min read
Google source verification
Virat kohli and Dhoni

Virat kohli and Dhoni

नई दिल्ली। ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के आगाज से पहले हर किसी की निगाहें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर टिकी हुईं हैं। हिंदुस्तान में क्रिकेट फैंस को और टीम में धोनी के साथी रहे सुरेश रैना को इस बार विश्व कप में माही से बहुत उम्मीदें हैं। सुरेश रैना ने धोनी को लेकर कहा है कि माही भाई कप्तानों के भी कप्तान हैं, भले ही उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ दी हो, लेकिन वो अभी भी रणनीति बनाने कि जिम्मेदारी खुद ही संभालते हैं और ये बात विराट कोहली भी जानते हैं।

विराट के लिए अभी भी धोनी कप्तान हैं- सुरेश रैना

2015 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने बताया है, रिकॉर्ड में वह (धोनी) कप्‍तान नहीं हैं, मुझे लगता है कि मैदान पर वह विराट के लिए कप्‍तान है।' रैना कहते हैं कि 2017 में माही भाई ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इसके बाद भी वो भारतीय टीम के लिए लगातार मैच के दौरान रणनीति बनाते हैं।

धोनी की मौजूदगी विराट को देती है कॉन्फिडेंस- रैना

एक एजेंसी को दिए इंटरव्यू में सुरेश रैना ने बताया कि माही भाई का रोल अभी भी वही है, वो विकेट के पीछे से गेंदबाजों को निर्देश देते रहते हैं और फील्ड में लगातार बदलाव करते रहते हैं। जब स्‍टंप्‍स के पीछे धोनी होते हैं तो विराट आत्‍मविश्‍वास से भरे होते हैं।

रैना ने पांड्या को बताया तुरुप का इक्का

इंटरव्यू के दौरान रैना ने हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का बताया। उन्‍होंने कहा, 'हार्दिक अच्‍छी फील्डिंग और बल्‍लेबाजी करता है और 6-7 ओवर डाल सकता है, वह किसी भी जगह पर बल्‍लेबाजी के लिए उतर सकता है। उसे अपना खेल दिखाने के लिए टीम मैनेजमेंट से भरोसे की जरूरत होगी। यदि वह आईपीएल का भरोसा वर्ल्‍ड कप में ले जाता है तो वह हमारे लिए गेमचेंजर होगा।