5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव का खेलना तय!, बल्लेबाज ने खुद किया बड़ा इशारा

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रेड बॉल की तस्वीर शेयर की है। रेड बॉल की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हैलो दोस्तो।' उनकी इस स्टोरी के अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्या को नागपुर टेस्ट में मौका मिल सकता है।

2 min read
Google source verification
suryakumar.png

India vs Australia test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होने जा रही है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दायें हाथ के भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। लोग उनकी स्टोरी को देखकर कयास लगा रहे हैं कि सूर्या टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हैं।

सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टा स्टोरी में रेड बॉल की तस्वीर शेयर की है। रेड बॉल की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हैलो दोस्तो।' उनकी इस स्टोरी के अनुमान लगाया जा रहा है कि सूर्या को नागपुर टेस्ट में मौका मिल सकता है। दरअसल, चोट की वजह से श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पास निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल विकल्प हैं।

अगर सूर्यकुमार खेलते हैं तो वे छठे या पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। सूर्यकुमार खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार रहे हैं। हाल के दिनों में उन्होंने टी20 में तीन शतक लगाते हुए भारत की कई जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।

दोनों देशों के बीच यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के माध्यम से बहुत अहम है। अगर भारत यह सीरीज जीत जाता है तो वह डबल्यूटीसी के फ़ाइनल में प्रवेश कर जाएगा। ऑस्ट्रेलिया भारत दौरे की शुरुआत 9 फरवरी को नागपुर में होने वाले पहले टेस्ट से करेगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से धर्मशाला में जबकि चौथा टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 2004 के बाद कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।