5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 world cup 2022: बारिश के चलते अगर नहीं हुआ सेमीफाइनल तो ये दो टीम खेलेंगी फ़ाइनल, जानें क्या है नियम

ICC के नियम के मुताबिक अगर सेमीफाइनल मुक़ाबला एक भी गेंद नहीं फेंके बिना रद्द हो जाता है तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और ग्रुप स्टेज में ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification
match_av.png

t20 world cup 2022 Semi-Final Rule: भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में जगह बना ली है। पहले सेमीफाइनल में 9 नवंबर को सिडनी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से होगी। ग्रुप स्टेज में बारिश की वजह से मैच धुलने के कारण कई टीमों को नुकसान उठाना पड़ा। ऐसे में अगर सेमीफाइनल मुक़ाबले में बारिश हो जाती है और किसी कारण मैच पूरा नहीं हो पाता। वो वे कौन सी दो टीम है जो फाइनल खेलेंगी? आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

वैसे तो दोनों सेमीफाइनल मुक़ाबले और फाइनल के लिए पहले से एक रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन अगर दोनों दिन मैच नहीं हो पाता और एक भी गेंद नहीं फेंकी जाती है, तो अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा और ग्रुप स्टेज में ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम को फाइनल में प्रवेश दिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के इस नियम के हिसाब से अगर दोनों सेमीफाइनल धुल जाते हैं तो भारत और न्यूजीलैंड ख़िताबी मुक़ाबला खेलेंगी। वहीं, फाइनल मुकाबले में अगर लगातार बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तो दोनों ही टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

आईसीसी ने कुछ दिन पहले सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के कंडीशंस जारी की थी। इसके मुताबिक बारिश आने पर मैच रिजर्व डे में वही से शुरू होगा जहां पहले दिन खत्म हुआ था। लेकिन इसके बाद भी अगर मैच पूरा नहीं हो पाता तो उसके लिए नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं। ग्रुप स्टेज में अगर दोनों टीमों ने 5-5 ओवर खेल लिए हैं तो डकवर्थ लुइस नियम लागू किया जाता था और मैच का फैसला होता था। लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में ऐसा नहीं होगा। यहां नतीजे के लिए कम से कम दोनों टीमों को 10-10 ओवर खेलने होंगे।

इसके अलावा अगर कोई मैच टाई होता है और सुपर ओवर में भी दोनों टीमें बराबर स्कोर बना लेती हैं तो इसके लिए भी आईसीसी ने नया नियम जारी कर दिया है। अगर टाई के बाद सुपर ओवर भी टाई हुआ तो जब तक मैच का नतीजा नहीं निकल जाता, तब तक सुपर ओवर चलता रहेगा। आपको बता दें कि सबसे पहले टाई के बाद बॉल आउट से मैच का नतीजा निकाला गया था। उसके बाद सुपर ओवर का इजाद हुआ। लेकिन 2019 वर्ल्डकप में सुपर ओवर टाई होने के बाद दोनों टीमों की बाउंड्री गिनी गई और वहां इंग्लैंड ने बाजी मार ली थी। उसके बाद विवाद हो गया और इस नियम में बदलाव किया गया।