T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया में सेमीफाइनल से पहले मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में चोट लग गई। इसके बाद चोट लगते ही रोहित शर्मा अभ्यास रोक आइस पैक लगाकर ग्राउंड बैठ रहे। हालांकि अब एडिलेड से रोहित शर्मा की चोट को लेकर राहत भरी खबर आने से प्रशंसकों के चेहरे खिल उठे हैं।
IND vs ENG Semi final t20 world cup 2022 : भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है। अब भारत का मुकाबला गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड में इंग्लैंड से होगा। लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया में उस समय हड़कंप मच गया था, जब अभ्यास के दौरान रोहित शर्मा को चोट लगने की खबर आई। बताया जा रहा है कि रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में एडिलेड में नेट्स पर अभ्यास के समय चोट लगी थी, जिसके बाद चोट लगते ही रोहित शर्मा ने अभ्यास रोक दिया और आइस पैक लगाकर ग्राउंड बैठ रहे। इसकी कई तस्वीरें सामने आते ही फैंस में मायूसी देखी गई। हालांकि अब एडिलेड से रोहित शर्मा की चोट को लेकर राहत भरी खबर आ रही है।
बता दें आज सुबह ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह हाथ पर आइस पैक लगाकर बैठे हुए थे। रोहित शर्मा के दाहिने हाथ में चोट लगी थी। इसके बाद उन्होंने थोड़ी देर बैटिंग प्रैक्टिस नहीं की। इस दौरान उनके हाथ की चोट का आकलन किया गया।
जांच की गई तो पता चला कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। इसके बाद रोहित फिर से नेट्स पर बैटिंग प्रैक्टिस करते नजर आए। रोहित के फिर से बैटिंग प्रैक्टिस करते देख न सिर्फ टीम इंडिया, बल्कि क्रिकेट फैंस ने भी राहत की सांस ली है।
दाहिने हाथ में लगी 150 किमी की रफ्तार से गेंद
बता दें कि भारतीय टीम एडिलेड में नेट्स में अभ्यास कर रही थी। इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा के दाहिने हाथ पर करीब 150 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से आ रही एक गेंद लग गई। चोट लगते ही रोहित शर्मा ने अभ्यास रोक दिया। इसके बाद टीम इंडिया में हड़कंप मच गया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी जांच रिपोर्ट आने पर वह फिर से अभ्यास के लिए लौट आए।
यह भी पढ़े - ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा बयान, बोले- सूर्या जैसा कोई नहीं