28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड को ऑलआउट करने की जरूरत नहीं, 9 विकेट गिरते ही 5वां टेस्ट हार जाएंगे अंग्रेज

IND vs ENG 5th Test Day 3 Highlights: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट में मेजबान टीम को जीत के लिए 374 रन की जरूरत है, जबकि भारतीय टीम को जीत के लिए सिर्फ 9 विकेट चाहिए।

2 min read
Google source verification
Team india

Team India (Photo Credit - BCCI)

IND vs ENG The Oval Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पांचवें मुकाबले को जीतने के लिए मेजबान टीम को 374 रनों की जरूरत है। इंग्लैंड पहले टेस्ट में यह कारनामा कर चुकी है। लेकिन तब स्थिति कुछ और थी आज की स्थिति कुछ और है। भारतीय टीम को जीतने के लिए 10 नहीं बल्कि सिर्फ 9 विकेट चाहिए। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने 118, आकाशदीप ने 66 और रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं।

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 396 रन बनाए, जिसकी बदौलत उन्हें 373 रनों की बढ़त मिली। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन बनाने होंगे। लेकिन उनके पास विकेट सिर्फ 9 हैं। इसका मतलब यह है कि भारतीय गेंदबाजों को इंग्लैंड को दूसरी पारी में ऑल आउट करने की भी जरूरत नहीं है और सिर्फ 9 विकेट चटकाकर मैच जीत सकते हैं। दरअसल इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन उनके प्रमुख गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल होकर पूरे मुकाबले से बाहर हो गए थे। वह पहली पारी में भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे। उन्हें रिटायर्ड हर्ट आउट घोषित किया जा चुका है।

जीत के लिए चाहिए 9 विकेट

ऐसे में अगर भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड के सिर्फ 9 बल्लेबाजों को आउट कर देते हैं तो वे पांचवां मुकाबला जीत जाएंगे और सीरीज में दो-दो से बराबरी हासिल कर लेंगे। आखिरी टेस्ट की बात की जाए तो भारतीय टीम ने पहली पारी में 224 रन बनाए थे, जिसमें सबसे ज्यादा करुण नायर ने 57 रनों की पारी खेली थी, जबकि साई सुदर्शन ने 38 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए थे। जबकि तीन विकेट जोश टंग ने चटकाए थे।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 247 रन बनाकर और 23 रनों की बढ़त हासिल कर ली। जैक क्रॉउली और हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, जबकि पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाए थे। मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण ने पहली पारी में चार-चार विकेट हासिल किए थे, तो आकाशदीप को एक सफलता मिली थी।

सीरीज में बराबरी का शानदार मौका

मतलब भारतीय टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी में 9 विकेट की चटकाकर उनकी पारी समाप्त कर दी थी। अब दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों को 9 विकेट चटकाने होंगे। इस सीरीज में भारतीय टीम को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मुकाबले को जीत कर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली थी। लॉर्ड्स में खेला गया तीसरा मुकाबला इंग्लैंड ने जीत लिया और सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली। चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला गया, जहां भारतीय टीम ने शानदार ड्रॉ किया। अब पांचवें मुकाबले के नतीजे से सीरीज का फैसला होगा।