
नागपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच आयोजित हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा।
फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है, पहला मैच मेहमान टीम ने जीता था तो वहीं दूसरे मैच में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की थी। बांग्लादेश के लिए यह यह जीत इसलिए खास थी क्योंकि उसकी भारत के खिलाफ टी-20 मैचों में यह पहली जीत थी।
भारत के लिए चुनौतियां-
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाजी चिंता का विषय हो सकती है। पहले मैच में जहां अकेले शिखर धवन ने बल्लेबाजी की अगुवाई की थी, तो वहीं दूसरे मैच में धवन ने रोहित के साथ जिम्मेदारी संभाली थी। अन्य बल्लेबाजों को भी जिम्मेदारी पूर्वक बल्लेबाजी करनी होगी।
युवा ऋषभ पंत के लिए समस्याएं जस की तस बनी हुई है और उन पर बल्ले से लगातार अच्छे प्रदर्शन का दबाव है। इसके अलावा उन्हें विकेटकीपिंग में भी सुधार करना होगा। इसी तरह केएल राहुल को भी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा। राहुल ने पहले मैच में 15 और दूसरे मैच में 8 रन ही बनाए थे।
गेंदबाजी में खलील अहमद का पत्ता कटना लगभग तय-
सूत्रों की मानें तो तीसरे मैच में तेज गेंदबाज खलील अहमद का पत्ता कट सकता है। खलील ने दोनों मैचों में काफी रन ( पहले मैच में 37 दूसरे में 44 रन ) लुटाए थे। खलील की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम मैच के लिए टीम में मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश ने किया खेल से प्रभावित-
पहले माना जा रहा था कि शाकिब अल हसन की अनुपस्थिति में बांग्लादेश क्रिकेट टीम दबाव में रहेगी लेकिन टीम ने पहले मैच में ही दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी ताकत दिखा दी। महमुदुल्लाह ने अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। वैसे टीम सीमित ओवर क्रिकेट में काफी खतरनाक मानी जाती है इसलिए टीम इंडिया को काफी संभलकर खेलना होगा।
कैसा रह सकता है पिच का मिजाज?
खासकर स्पिन गेंदबाज वीसीए स्टेडियम की पिच का फायदा उठा सके। स्टेडियम की पिच स्पिनरों के अनुकूल होने वाली है। ऐसे में युजवेंद्र चहल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। चहल ने दूसरे मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को होगा फायदा-
इस मैच में टॉस की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। वीसीए स्टेडियम का इतिहास कहता है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का पलड़ा भारी रहेगा। यहां अब तक कुल 11 टी-20 मैच खेले गए हैं जिनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने आठ बार जीत दर्ज की है।
दोनों संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय क्रिकेट टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चहर, दीपक चहर, खलील अहमद, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम:
महमुदुल्लाह (कप्तान), लिटन दास, मोहम्मद नईम, मुश्फीकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन और तइजुल इस्लाम।
Updated on:
10 Nov 2019 03:18 pm
Published on:
09 Nov 2019 03:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
