ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट-अनुष्का पहुंचे पीएम मोदी के गुरु के आश्रम
नई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 11:14:07 am
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली परिवार के साथ ऋषिकेश पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर समाधि स्थल पर ध्यान लगाया। इस दौरान कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का और मां सरोज कोहली भी थीं। कोहली ने परिवार के साथ आश्रम में ही रात्रि प्रवास भी किया।


ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले विराट-अनुष्का पहुंचे पीएम मोदी के गुरु के आश्रम।
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ सोमवार को ऋषिकेश पहुंचे। जहां शीशमझाड़ी स्थित पीएम मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर समाधि स्थल पर ध्यान लगाया। इस दौरान कोहली के साथ उनकी मां सरोज कोहली भी थीं। समाधि स्थल कोहली ने करीब 20 मिनट तक ध्यान साधना की। आश्रम के प्रबंधक गुणानंद रयाल ने विराट और अनुष्का के साथ उनकी मां आश्रम पहुंचने की पुष्टि करते हुए बताया कि कोहली ने परिवार के साथ आश्रम में ही रात्रि प्रवास भी किया।