scriptsachin tendulkar to felicitate india u19 womens t20 world cup winning team | वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए बीसीसीआई ने किया एक और ऐलान, खुशी से झूम उठे सभी खिलाड़ी | Patrika News

वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए बीसीसीआई ने किया एक और ऐलान, खुशी से झूम उठे सभी खिलाड़ी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 09:05:26 am

Submitted by:

lokesh verma

U19 T20 World Cup 2023 : आईसीसी का पहला अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा के बाद बीसीसीआई एक और बड़ा ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी है कि अब भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम को क्रिकेट के दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से सम्मानित करेंगे।

U19 Women World Cup
वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए बीसीसीआई ने किया एक और ऐलान।
U19 T20 World Cup 2023 : आईसीसी का पहला अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए बीसीसीआई एक और बड़ा ऐलान किया है। जहां बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया और सहयोगी स्टाफ को 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी। वहीं, अब भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम को क्रिकेट के दिग्गज और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर से सम्मानित कराने की घोषणा की है। इस दौरान बीसीसीआई के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम बुधवार को अहमदाबाद में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के आखिरी मैच से पहले आयोजित किया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.