29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यशस्वी जायसवाल के तूफानी शतक पर सहवाग दनदनाता बयान, बोले- अंग्रेजों को उनकी औकात दिखा दी

IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल के बल्‍ले से पिछले कुछ महीनों में जमकर रन बरसे हैं। राजकोट टेस्‍ट की पहली पारी 10 रन और दूसरी पारी शतक लगाकर यशस्‍वी ने इंग्‍लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया है। भारत पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने उनके शतक के बाद कहा कि यशस्‍वी ने अंग्रेजों को उनकी औकात दिखा दी है।

2 min read
Google source verification
Virrender Sehwag

Virrender Sehwag(Image-'X')

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। भारत की दूसरी पारी में यशस्‍वी जायसवाल के शतक ने इंग्‍लैंड की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है। इस सीरीज में युवा सलामी बल्‍लेबाज यशस्वी जायसवाल का ये दूसरा शतक है। वहीं इस मैच में उन्‍होंने भारत की पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद दूसरी पारी में तूफानी पारी खेलते हुए शतक ठोक दिया। उनकी तूफानी देख पूर्व भारतीय विस्‍फोटक सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग बेहद खुश हैं। सहवाग ने कहा कि यशस्‍वी ने अंग्रेजों को उनकी औकात दिखा दी है।


भारत और इंग्लैंड के बीच जारी राजकोट टेस्‍ट में कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज का फैसला किया, लेकिन टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तीन विकेट मजह 33 रन पर गिरने के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। दानों के बीच 200 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई।

यशस्‍वी के शतक भारत मजबूत

कप्‍तान रोहित शर्मा के शतक के बाद रवींद्र जडेजा ने सेंचुरी ठोकी और सरफराज खान ने अर्धशतकीय पारी खेली। इन तीनों ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकालते हुए भारत के स्‍कोर को 445 रन पहुंचाया। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन सिमट गई। पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रन की बढ़त मिली। वहीं, दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के तूफानी शतक के दम पर भारत की कुल बढ़त को 322 रन की हो गई है। इंग्‍लैंड अब पूरी तरह से बैकफुट पर है।

वीरेंद्र सहवाग ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग की शैली में खेलते हुए शतक जड़ा है। यशस्‍वी की पारी देख वीरेंद्र सहवाग बेहद खुश नजर आए। उन्‍होंने यशस्वी के शतक को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में लिखा कि यशस्वी जायसवाल के बल्‍ले से एक के बाद एक शतक आए। उन्‍होंने स्पिनर को वैसे ही ट्रीट किया, जैसे किया जाना चाहिए। उन्‍होंने दे दना दन रन बनाते हुए उन्‍हें उनकी औकात दिखा दी।

यह भी पढ़ें : क्या यशस्वी फिर कर सकेंगे बल्लेबाजी, जानें रिटायर हर्ट और रिटायर आउट में अंतर?

Story Loader