
एंटिगा। वेस्टइंडीज ने जमैका में शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज मिगेल कमिंस की जगह ऑलराउंडर कीमो पॉल को टीम में शामिल किया है।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए वेस्टइंडीज ने 13 सदस्यीय टीम चुनी है। पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम को विशाल अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा कि पॉल टखने की चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब चयन के लिए उपलब्ध हैं।
इस बीच शेन डाउरिच ठीक होने के लिए बारबाडोस वापस आ गए हैं। उन्हें टखने की चोट के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा था।
किंग्सटन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर वेस्टइंडीज ना सिर्फ सीरीज बचाना चाहेगी बल्कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में अंक हासिल करना भी चाहेगी।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम इस प्रकार है:
जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, जहमार हैमिल्टन, शेनन गेब्रियल, शिमरॉन हेटमेयर, शाई होप, कीमो पॉल, केमर रोच।
Updated on:
29 Aug 2019 01:15 pm
Published on:
28 Aug 2019 12:44 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
