29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए विंडीज टीम घोषित, हेटमायर का कटा पत्ता

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि दोनों ही स्‍क्‍वॉड में शिमरन हेटमायर को जगह नहीं दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
shimron_hetmyr.jpg

ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हाल ही में फॉर्म के लिए जूझ रहे शिमरन हेटमायर को दोनों ही टीमों में जगह नहीं मिल सकी है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने जहां वनडे टीम की कमान शे होप को सौंपी है तो टी20 सीरीज के लिए रोवमैन पॉवेल को कप्‍तान बनाया है। वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 17 जनवरी को टेस्ट सीरीज से होगी। टेस्‍ट सीरीज के लिए पहले ही विंडीज टीम का ऐलान हो चुका है। विंडीज टीम ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी।


दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शिमरन हेटमायर बेहद खराब प्रदर्शन किया था। इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले दो टी20 में वह सिर्फ 1 और 2 रन ही बना सके थे, वहीं वनडे सीरीज में उन्‍होंने 32, 0 और 12 रन की पारियां खेली थीं। इसी वजह से उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।

वेस्‍टइंडीज वनडे स्‍क्‍वॉड

शे होप (कप्तान), अल्‍जारी जोसेफ, एलिक अथानाज़े, टेडी बिशप, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोटी, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशेन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड ने दिनेश कार्तिक को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, भारत के खिलाफ ही करेंगे प्लानिंग

वेस्‍टइंडीज टी20 स्‍क्‍वॉड

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शे होप, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और ओशाने थॉमस।

यह भी पढ़ें : IND vs AFG टी20 सीरीज आज से, लाइव देखने के लिए बदलना होगा चैनल और ऐप

Story Loader