29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Women’s Asia Cup 2024: स्मृति मंधाना बनी कप्तान, हरमनप्रीत और पूजा प्लेइंग 11 से बाहर, भारत ने बल्लेबाजी का किया फैसला

INDW vs NEPW: स्मृति मंधाना ने मंगलवार को यहां महिला एशिया कप के ग्रुप ए मैच में नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

less than 1 minute read
Google source verification
IND vs NEP, Women's Asia Cup 2024

Women's Asia Cup 2024, IND vs NEP: भारत की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने मंगलवार को यहां महिला एशिया कप के ग्रुप ए मैच में नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने मुकाबले के लिए नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर को आराम दिया है। भारत की प्लेइंग 11 में उनकी जगह एस सजना और अरुंधति रेड्डी की जोड़ी आई है।

मंधाना ने टॉस जीतने के बाद कहा, "हम आज पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे। पिछले कुछ वर्षों में, टी20 क्रिकेट बदल गया है। यह एक सामूहिक प्रयास है, हमने जो कुछ भी हमारी सीमा में है उसे लेने पर ध्यान दिया है। आउटफील्ड तेज हैं, ट्रैक सपाट हैं, और कभी-कभी 200 रन भी पर्याप्त नहीं होते। हम अपनी प्रक्रिया पर भरोसा करेंगे और 180 रन बनाना शानदार रहेगा, यह एक समय में एक गेंद खेलने के बारे में है।"

दूसरी ओर, नेपाल की कप्तान इंदु बर्मा ने अपनी टीम में दो बदलाव की पुष्टि की। उन्होंने कहा, "हम दोनों के लिए तैयार हैं। हमारे पास कुछ युवा हैं जो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं। हम हर चुनौती के लिए तैयार हैं; हम अपना 100 फीसदी देना चाहते हैं। हमारे पास दो बदलाव हैं।"

वूमेंस टीम इंडिया की प्लेइंग 11

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना (कप्तान), दयालन हेमलता, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, एस सजना, राधा यादव, तनुजा कंवर, रेणुका ठाकुर सिंह और अरुंधति रेड्डी।

वूमेंस टीम नेपाल की प्लेइंग 11

समझना खड़का, सीता राणा मगर, कबिता कुंवर, इंदु बर्मा (कप्तान), डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबनम राय और बिंदू रावल।

ये भी पढ़ें: हेड कोच का चार्ज मिलते ही गौतम गंभीर ने संजू सैमसन को सिखाई ये टेकनीक, वायरल हुई वीडियो

Story Loader