12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: सर विव रिचर्ड्स और ब्राइन लारा जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए यशसवी जायसवाल, ऐसा करने वाले इकलौते भारतीय

IND vs ENG: यशस्वी ने इस मैच में 144 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। वह 159 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वे अब इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत

Siddharth Rai

Jun 21, 2025

हेडिंग्ले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद जश्न मानते यशस्वी जायसवाल (photo - espncricinfo)

Yashasvi Jaiswal, India vs England Test: भारतीय और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली है। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां और इंग्लैंड की धरती पर पहला शतक रहा। इसी के साथ जायसवाल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है और वे वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्राइन लारा और सर विव रिचर्ड्स के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।

ब्रायन लारा-विव रिचर्ड्स की लिस्ट में शामिल हुए यशस्वी

यशस्वी जायसवाल का यह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट शतक रहा। इससे पहले वे भारत में दो बार इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जड़ चुके हैं। अब तक वे छह मैचों की 10 पारियों में कुल 813 रन बना चुके हैं। इसी के साथ वे अब इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में उनसे आगे केवल वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स (1086 रन), ब्रायन लारा (899 रन) और फ्रैंक वॉरेल (833 रन) हैं।

शानदार साझेदारियों से सजी पारी

इस ऐतिहासिक शतक के लिए यशस्वी ने 144 गेंदों का सामना किया और 159 गेंदों में 101 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उनके बल्ले से 16 चौके और 1 शानदार छक्का निकला। उन्होंने पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ 91 रनों की साझेदारी निभाई, फिर कप्तान शुभमन गिल के साथ 129 रन जोड़कर पारी को मज़बूती दी। हालांकि शतक के बाद वह अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और बेन स्टोक्स के हाथों आउट हो गए।

24 की उम्र से पहले इंग्लैंड के खिलाफ रचा रिकॉर्ड

यशस्वी अब 24 साल की उम्र से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक 6 बार यह कारनामा किया है, जबकि इस सूची में शीर्ष पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 8 बार 50+ स्कोर बनाए थे। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने कपिल देव, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रवि शास्त्री, दिलीप सरदेसाई और ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

WTC में गिल और कोहली की बराबरी की

यह शतक यशस्वी जायसवाल का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पांचवां शतक रहा। इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और शुभमन गिल की बराबरी कर ली है, जिनके नाम भी WTC में 5-5 शतक दर्ज हैं। अब यशस्वी से आगे केवल रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने WTC में अब तक 9 शतक लगाए हैं। साथ ही, 23 वर्ष की उम्र तक विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में जायसवाल अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।