
Yuvraj singh
नई दिल्ली। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक अच्छी खबर है। टीम के स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह की टखने की चोट पूरी तरह ठीक हो गई। वे मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हैदराबाद की टीम ने सात मैंचों में से चार मैच जीते है और वह 8 अंक के साथ अंकतालिका में पांचवे स्थान पर बनी हुई है।
शुक्रवार यानि आज गुजरात लायंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ऑल राउंडर युवराज आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वे गुजराज लायंस के खिलाफ अपना जलवा दिखा सकते है।
आपको बता दें कि युवराज टी 20 वर्ल्ड कप के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके टखने में चोट लग गई थी। इस वजह से वे वर्ल्ड कप में बाद के मैच नहीं खेल पाए थे। गौर हो कि सनराइजर्स हैदराबाद ने फरवरी में हुए ऑक्शन में सिक्सर किंग युवराज सिंह को 7 करोड़ के भारी भरकम राशि के साथ टीम में शामिल किया था।
Published on:
06 May 2016 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
