14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद: किन्नर की हत्या के मामले में 14 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने की शांति बनाएं रखने की अपील

सोशल मीडिया पर फैली बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के चलते आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में हाहाकार मचा हुआ।

2 min read
Google source verification
hydrabad

हैदराबाद: किन्नर की हत्या के मामले में 14 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: हैदराबाद में बच्ची की चोरी के आरोप में किन्नर को पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैल रहे अफवाहों से लोगों को सावधान रहने को कहा है। पिछले दिनों चंद्रयानगुट्टा इलाके में कुछ लोगों ने किन्नरों के एक ग्रुप को बच्चों की चोरी करने वाला गिरोह समझकर हमला बोल दिया। इसमें एक किन्नर की मौत हो गई। जबकि तीन जख्मी हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि चार किन्नर हैदराबाद से तेलंगाना के महबूबनगर जा रहे थे। इसी दौरान लोगों ने चंद्रयानगुट्टा इलाके में रोक लिया और हमला लोगों ने ताबड़तोड़ टूट पड़े। इसमें 52 साल की एक किन्नर बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाह
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस मामले में 15 लोगों के गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले निजामाबाद और हैदराबाद के बाहरी इलाके यदाद्रि में इस तरह की तीन वारदात हो चुकी हैं। सोशल मीडिया पर फैली बच्चा चोर गिरोह की अफवाह के चलते आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में हाहाकार मचा हुआ। पिछले 15 दिन में कई लोगों की पिटाई की गई है। तमिलनाडु में ऐसी ही अफवाह फैलाने के कारण अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी । तमिलनाडु में अफवाह फैलाने के शक में पुलिस ने 42 लोगों को हिरासत में लिया है।

शांति बनाए रखने की अपील

वहीं सिटी पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने कहा है कि हैदराबाद में बच्चा चोरी का कोई गैंग सक्रिय नहीं है। उन्होंने लोगों से इस तरह की अपवाहों से दूर रहने की अपील की है। सोमवार की शाम को पुलिस अधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने शहर में शांति मार्च निकालकर लोगों से शांत रहने का आग्रह किया। पुलिसकर्मियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर विश्वास नहीं करें। हैदराबाद पूरी तरह शांत है।