
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट की दूसरी बैठक हो रही है। इस बैठक में कई बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है। लिहाज़ा सभी की निगाहें इस बैठक पर टिकी हुईं हैं।
माना जा रहा है कि अन्नपूर्णा भोजनालय, 24 घंटे बिजली, बुंदेलखंड में पानी की समस्या, खनन नीति पर बदलाव और आलू किसानों को राहत जैसी कई योजनाओं पर मुहर लग सकती है।
इसके अलावा माना जा रहा है कि योगी मंत्रिमंडल में अखिलेश सरकार में किए गए कार्यों की जांच हो सकती है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों की कर्ज माफी सहित कई मुद्दों पर सहमति बनी थी।
इन प्रस्तावों पर भी लग सकती है मुहर
माइनिंग कमेटी की रिपोर्ट होगी पेश, खनन नीति पर बड़ा फैसला संभव, 48 घंटे में ट्रांसफॉर्मर बदलने की नीति होगी तय, 24 घंटे बिजली देने का एमओयू होगा पेश, बुंदेलखंड में पानी के विशेष पैकेज पर फैसला, पहली बार आलू समर्थन मूल्य हो सकता है तय, आलू खरीद में किसानों को मिल सकती है राहत, यूपी के नए महाधिवक्ता के प्रस्ताव पर फैसला, गोरखपुर मेट्रो का प्रस्ताव, श्रमिकों को सस्ता भोजन।
Published on:
11 Apr 2017 12:13 pm
