Noida Crime News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के स्पेक्ट्रम मॉल में स्टाफ और परिवार के बीच हुई झड़प, घटना का वीडियो वायरल।
Noida Crime News: यूपी के नोएडा के स्पेक्ट्रम म़ॉल में सविर्स चार्ज को लेकर स्टाफ और ग्राहक बीच विवाद हो गया। ग्राहक ने आरोप लगाया कि उन्हें बाउंसरों ने पीटा है। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरचार्ज को लेकर हुआ था विवाद
मालूम हो कि रविवार को परिवार मॉल में पार्टी के लिए गया था। पार्टी के बाद स्टाफ और परिवार के बीच सरचार्ज को लेकर विवाद हो गया। तभी रेस्ट्रोरेंट के बाउंसर ने परिवार की पीटाई कर दी। झड़प में कई लोगों को चोट आई है। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मई में 3 गार्ड़ों ने की थी एक युवक की पीटाई
गौरतलब है कि नोएडा में ऐसे घटना आए दिन देखने को मिलती है। इस साल मई के महीने में नोएडा के लॉजिक्स मॉल में तीन गार्डों ने एक शख्स की बुरी तरह पीटाई कर दी थी।