29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 बच्चों और पत्नी को मारकर गाड़ी में ले जा रहा था लाश, रास्ते में ऑटो से टक्कर ने खोला राज, डिग्गी में बदबदा रहे थे 5 शव

Crime News: इस शख्स का अपराध शायद पता ही नहीं चलता अगर उसकी कार दूसरे वाहन से नहीं टकराती।

less than 1 minute read
Google source verification
crime scene

पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है।

Crime News: अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और 4 बच्चों की हत्या कर दी। पहले उसने शवों को घरों में ही रखे रखा। जब बदबू आने लगी तो उसने शवों को गाड़ी में रखकर ठिकाने लगाने की सोची। रास्ते में उसकी कार एक दूसरे वाहन से टकरा गई। इस पर पुलिस आ गई और फिर कार खुली तो सारी कहानी सामने आ गई।

मदद करने आए शख्स को बदबू से हुआ शक
हत्यारोपी माइकल जोन्स जब गाड़ी से जा रहा था तो उसकी कार टकरा गई। इस पर वहां घूम रहा एक शख्स उसकी मदद के लिए दौड़ा। इस शख्स को गाड़ी के पीछे से आ रही दुर्गंध ने हैरान कर दिया। जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस से इस बात की जांच करने को कहा। डिग्गी खुली तो 4 शव तकरीबन सड़ी हालत में पड़े थे।

पुलिस ने बताया कि जोन्स की कार से जो लाशें मिली हैं। वो उनकी पत्नी केसी, दो बेटी मर्कली और इयाना और उसके सौतेले बेटे कैमरून और प्रेस्टन के शव मिले हैं। पुलिस का कहना है कि लाशों की हालत से साफ है कि करीब एक हफ्ते पहले उनको मार दिया गया था। पहले उसने शवों को घर में रखा फिर बदबू आने पर जंगल में ठिकाने लगाने निकला।

यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर और अतीक के हमलावरों में निकला ये खास 'कनेक्शन', एक आरोपी पुराना 'खिलाड़ी'

Story Loader