
पुलिस ने हत्यारोपी को पकड़ लिया है और पूछताछ कर रही है।
Crime News: अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और 4 बच्चों की हत्या कर दी। पहले उसने शवों को घरों में ही रखे रखा। जब बदबू आने लगी तो उसने शवों को गाड़ी में रखकर ठिकाने लगाने की सोची। रास्ते में उसकी कार एक दूसरे वाहन से टकरा गई। इस पर पुलिस आ गई और फिर कार खुली तो सारी कहानी सामने आ गई।
मदद करने आए शख्स को बदबू से हुआ शक
हत्यारोपी माइकल जोन्स जब गाड़ी से जा रहा था तो उसकी कार टकरा गई। इस पर वहां घूम रहा एक शख्स उसकी मदद के लिए दौड़ा। इस शख्स को गाड़ी के पीछे से आ रही दुर्गंध ने हैरान कर दिया। जब पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस से इस बात की जांच करने को कहा। डिग्गी खुली तो 4 शव तकरीबन सड़ी हालत में पड़े थे।
पुलिस ने बताया कि जोन्स की कार से जो लाशें मिली हैं। वो उनकी पत्नी केसी, दो बेटी मर्कली और इयाना और उसके सौतेले बेटे कैमरून और प्रेस्टन के शव मिले हैं। पुलिस का कहना है कि लाशों की हालत से साफ है कि करीब एक हफ्ते पहले उनको मार दिया गया था। पहले उसने शवों को घर में रखा फिर बदबू आने पर जंगल में ठिकाने लगाने निकला।
यह भी पढ़ें: चंद्रशेखर और अतीक के हमलावरों में निकला ये खास 'कनेक्शन', एक आरोपी पुराना 'खिलाड़ी'
Updated on:
02 Jul 2023 04:22 pm
Published on:
02 Jul 2023 04:21 pm

बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
