31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Encounter : बोतल में तेल नहीं देने पर पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या करने वाले पुलिस ने किये लंगड़े

Encounter : पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या के बाद से ही पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही थी। मुखबिर से सूचना मिली तो दोनों को धर लिया गया।

2 min read
Google source verification
Police Encounter

दोनों घायलों को ले जाती पुलिस

Encounter : बोतल में पेट्रोल देने से मना करने पर पेट्रोंल पंप के मैनेजर की हत्या करने वाले दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम था। मुठभेड़ के बाद इनके कब्जे से दो विदेशी पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं।

बेरहमी से कर दी पेट्रोल पंप के मैनेजर की हत्या

गुरुवार की रात सिकंदराबाद पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। गोली लगने से घायल हुए दोनों अभियुक्तों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायल दोनों बदमाश सचिन और ललित पर 25-25 हजार रुपये का का इनाम था। 9 अप्रैल को ये दोनों बोतल में पेट्रोल लेने गए थे। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने बोतल में पेट्रोल देने से इंकार कर दिया। इसके बाद बहस हुई और मैनेजर को बुला लिया गया। मैनेजर ने भी बोतल में पेट्रोल देने से इंकार कर दिया। इससे गुस्साए दोनों लोगों मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। पुलिस घटना के बाद से ही दोनों की तलाश कर रही थी। पेट्रोल पंप के मैनेजर राजू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान कर ली। पहचान हो जाने के बाद इन पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

बुधवार रात फंस गए दोनों पुलिस को

बुधवार की रात सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के चोला रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। यहीं पर इन दोनों बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बाइक सवार सचिन और ललित गोली लगने से घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली लगी और ये गिर पड़े। इसके बाद पुलिस इन्हे उठाकर अस्पताल ले गई। इनके पास से विदेशी पिस्टल और कारतूस मिले हैं। अस्पातल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : मेरठ में पुलिसकर्मी से पिस्टल छीनकर पुलिस पर ही चला दी गोलियां