शहर में पिछले साल 200 से ज्यादा चाकूबाजी की घटना हुई थी और जनवरी 2022 में 15 चाकूबाजी हो चुकी है। इन घटनाओं में अधिकांश आरोपी और पीडि़त इसी तरह के हुलिए वाले थे। किसी के बाल आड़े-तिरसे और अजीब स्टाइल के थे, तो किसी ने लाल, हरा, पीले रंग के बाल करवा लिए थे। रात में दोपहिया में सवार होकर संदिग्ध रूप से घूमते मिलने वालों में भी ऐसे हुलिए वाले ही रहते हैं। इसलिए पुलिस ने इस तरह के हुलिए वालों को निशाने पर लिया है। चेकिंग के दौरान इन्हें विशेष रूप से रोका जा रहा है। उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। साथ ही देर रात घूमने की वजह भी पूछी जा रही है। पुलिस की चेकिंग के दौरान नशा करके वाहन चलाने वालों में दो दर्जन से ज्यादा ऐसे हुलिए वाले युवक ही मिले हैं।