क्राइम

उड़ीसा में चार संदिग्ध लापता, आतंकी होने का शक, अलर्ट जारी 

चार संदिग्ध लोगों के लापता होने के बाद ओडिशा में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस को इनके आतंकवादी होने का शक है।

2 min read
Jan 26, 2016
Four suspected terrorists holing up in Odisha
भुवनेश्वर। खुद को इराकी नागरिक बताने वाले चार संदिग्ध लोगों के लापता होने के बाद ओडिशा में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस को इनके आतंकवादी होने का शक है।

पुलिस ने बताया कि छह फुट से कुछ अधिक लंबे चार लोग एक कार में होटल में पहुंचे। ये लोग हिंदी या अंग्रेजी बोल रहे थे और इनकी कार का रजिस्ट्रेशन नंबर दिल्ली का था। पुलिस महानिदेशक केबी सिंह ने कहा कि पुलिस के वहां पहुंचने से पहले चारों होटल से भाग चुके थे। ये चारों आतंकवादी हो सकते हैं। इन्होंने इराक का नागरिक होने का दावा किया था। सिंह ने कहा कि वे दिल्ली के नंबर प्लेट वाली कार से आए थे। बहरहाल, कार की रजिस्ट्रेशन संख्या के सत्यापन से पता चला कि यह फर्जी है।

चार संदिग्धों में से एक से बात करने वाले होटल मैनेजर शिव नारायण महापात्र ने कहा कि उनमें से एक होटल के रिसेप्शन डेस्क पर आया था और तीन अन्य बाहर पार्क की गई कार में थे। सीसीटीवी ने एक संदिग्ध आतंकी और उस कार की तस्वीर ली है जिसे उन्होंने इस्तेमाल किया था।

पुलिस आयुक्त आरपी शर्मा ने कहा कि वे पिछली रात करीब 9 बजे होटल में ठहरने आए थे, लेकिन कमरे देने से पहले जब उनसे पहचान का सबूत पेश करने के लिए कहा गया तो वे भाग निकले। उन्होंने बताया कि संदिग्ध होटल आर्य महल में दो कमरे चाहते थे। पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है।

मुख्यमंत्री के कारों के काफिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई। हम कोई कोर-कसर नहीं रखना चाहते हैं और सुरक्षा तथा जांच बढ़ा दी है। पुलिस की अपराध शाखा के महानिरीक्षक अरुण बोथरा के नेतृत्व में एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दल ने लापता हुए संदिग्ध आतंकवादियों का पता लगाने के लिए विभिन्न होटलों और लॉजों की तलाशी ली। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना उन्हें दें।
Published on:
26 Jan 2016 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर