13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल में बैठकर प्रवचन देना चाहता है बलात्कारी राम रहीम, कोर्ट में दी याचिका

जेल में बंद बलात्कारी राम रहीम अब वहीं से प्रवचन करना चाहता है, इसके लिए कोर्ट में याचिका दायर हुई है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

Jan 23, 2018

ram rahim

चंडीगढ़: बलात्कार का दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम अब जेल में प्रवचन करना चाहता है। राम रहीम इस वक्त रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। जेल में बंद रहते हुए राम रहीम प्रचवन कर सके इसकी अनुमति मांगने वाली एक याचिक हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल हुई है।


24 जनवरी को होगी सुनवाई
मालवा इंसा इंस्टीट्यूट नाम की संस्था ने यह याचिका दाखिल की है। याचिका पर सुनवाई की तिथि 24 जनवरी तय की गई है। याचिका में जेल से प्रवचन के सीधे प्रसारण या रिकॉर्डेड प्रसारण की अनुमति देने की मांग की गई है।


20 साल की सजा काट रहा राम रहीम
1999 में साध्वी रेप केस में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम 20 साल की सजा काट रहा है। राम रहीम को पंचकुला स्थित सीबीआई अदालत ने 25 अगस्त को अपनी दो साध्वियों के साथ 1999 में दुष्कर्म करने के मामले में 20 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।साथ ही कोर्ट ने 30 लाख रुपए जुर्माना लगाया। राम रहीम मौजूदा समय में रोहतक के पास सुनरिया जिला जेल में बंद है।


हरियाणा में भड़की थी हिंसा
राम रहीम को दुष्कर्म का दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा के पंचकुला व सिरसा में हिंसा भड़क उठी थी। इसमें 38 लोगों की मौत हो गई थी और 264 लोग घायल हो गए थे। दिल्ली व पंजाब के कई जगहों पर भी हिंसा की घटनाएं हुई थीं।


डेरा में सुरंग और हथियार
राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा शहर के पास स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में तीन दिनों तक सघन तलाशी चली थी। जिसमें गुप्त सुरंग और विस्फोटक बनाने के एक अवैध कारखाने का खुलासा हुआ था। परिसर में पाई गई दूसरी अनियमितताओं में अनाधिकृत तौर पर त्वचा बैंक के साथ एक अस्पताल, गर्भधारण जांच में अनियमितता व दूसरे अस्पतालों को शव भेजने का मामला सामने आया। इसके अलावा कुछ कंप्यूटर, विलासितापूर्ण स्पोर्ट यूटिलिटी वाहन व नोट जब्त किए गए।