scriptपंजाब के पटियाला में सेना का विमान दुर्घटना का शिकार, पायलट की मौत | Indian army two seater aircraft crashed in punjab pilot dead | Patrika News
क्राइम

पंजाब के पटियाला में सेना का विमान दुर्घटना का शिकार, पायलट की मौत

Indian Army का टू सीटर ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश
विमान में मौजूद एक पायलट की मौके पर मौत
को-पायलट को इलाज के लिए अस्पताल में किया भर्ती

नई दिल्लीFeb 24, 2020 / 05:50 pm

धीरज शर्मा

punjab indian army aircraft crash

पंजाब में भारतीय सेना का एयरक्राफ्ट क्रैश

नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) के भारत दौरे के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। पंजाब ( Punjab ) के पटियाला ( Patiala ) में भारतीय सेना ( Indian Army ) का एक टू सीटर विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में पायलट की मौत हो गई है।
वहीं एक और पायलट गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।

जानिए ट्रंप-मोदी के साथ रे़ड कारपेट शेयर करने वाली महिला के बारे में, दमदार शख्सित हैं
आपको बता दें कि पटियाला के एविएशन क्लब में विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जाता है। सोमवार को भी इसी तरह का प्रशिक्षण चल रहा था। जिसमें थर्ड एयर स्क्वाड्रन के विंग कमांडर गुरप्रीमत सिंह चीमा की मौत हो गई।
उनके साथ प्लेन में रहे को-पायलट घायल हो गए हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।। सिविल एविएशन क्‍लब में विमान उड़ाने के प्रशिक्षण के दौरान ये हादसा हुआ।

विमान दुर्घटना का दुर्घटना का शिकार होकर विमान क्‍लब परिसर में ही गिर गया। पायलट और को-पायलट को घायल अवस्था में स्टाफ ने आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां विंग कमांडर चीमा ने दम तोड़ दिया।
दुनिया की तमाम लग्जरी सुविधाओं से लैस होटल में रुकेंगे डोनाल्ड ट्रंप, 8 लाख रुपए एक रात का है किराया

इस वजह से हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा एविएशन क्लब की तारों में विमान के फंसने की वजह से हुआ था। हालांकि फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल क्योंकि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Home / Crime / पंजाब के पटियाला में सेना का विमान दुर्घटना का शिकार, पायलट की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो